रोहतक में युवक की चाकू गोदकर हत्या, बच्चों का झगड़ा सुलझाने पर किया हमला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/murder-(40)-1769269538909_m.webpरोहतक में युवक की चाकू गोदकर हत्या। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रोहतक। बच्चों के आपसी झगड़े को सुलझाना एक युवक को भारी पड़ गया। शनिवार को गली में झगड़ रहे बच्चों को समझाने पर एक बच्चे के परिजनों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद परिजन खून से लथपथ युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पाड़ा मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय सावन के रूप में हुई है। वह घर के बाहर चिकन शाप चलाता था। वह दो छोटे बच्चों का पिता था। एक बेटा डेढ़ साल का, जबकि दूसरा साढ़े तीन साल का है। सावन हाल ही में एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था।
सावन की पत्नी खुशी ने बताया कि गली में कुछ बच्चे गाली-गलौज कर रहे थे। सावन ने उन्हें ऐसा न करने को कहा और घर भेज दिया। इसी बात से नाराज होकर एक बच्चे के परिवार के लोग डंडे और चाकू लेकर वहां पहुंचे। जान बचाने के लिए सावन भागा, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोप है कि पड़ोस के ही एक युवक ने सावन की गर्दन और पेट में चाकू मारा।
मृतक की मां संतरा ने बताया कि सावन बचने के लिए पास के मंदिर में छिप गया था, लेकिन हमलावरों ने उसे वहां से निकालकर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवाया है।
पाड़ा मोहल्ला चौकी इंचार्ज सुरेंद्र दहिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दो गुटों के आपसी झगड़े में हत्या की बात सामने आई है। हमलावरों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। मामले की जांच जारी है।
Pages:
[1]