सीएम नीतीश कुमार के काफिले के लिए खुला रहा रेल गेट, एक घंटे तक थमी ट्रेनों की रफ्तार
बिहार के CM नीतीश कुमार के काफिले के लिए ट्रेनों को करीब एक घंटे तक रोका गया। शनिवार को नीतीश कुमार के समस्तीपुर आने के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी हुई। मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया।कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पहुंचे थे सीएम नीतीश
इंडिया टुडे रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती के मौके पर कर्पूरी ग्राम पहुंचे थे। प्रशासन चाहता था कि मुख्यमंत्री का काफिला कर्पूरी ग्राम स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर न रुके। इसी वजह से जिला प्रशासन ने निर्देश दिया कि उनके आने और जाने के समय रेलवे गेट किसी भी हालत में बंद न किया जाए। इस व्यवस्था के चलते ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई और यात्रियों को इंतजार करना पड़ा।
संबंधित खबरें
Budget 2026: बजट सत्र से पहले सरकार ने 27 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 7:05 PM
\“थप्पड़ मारा था इसलिए गोली मारी\“, दिल्ली में कैफे में हुआ हत्या पर आरोपी ने किया खुलासा अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 5:26 PM
राष्ट्रपति भवन के ‘ग्रंथ कुटीर’ में सजीं 11 शास्त्रीय भाषाओं की 2300 से ज्यादा किताबें और पांडुलिपियां अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 3:54 PM
ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा इफैक्ट
इस वजह से समस्तीपुर–मुजफ्फरपुर रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। ललितग्राम से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस सुबह 10:21 बजे से 11:19 बजे तक समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी रही। 14673 शहीद एक्सप्रेस करीब 25 मिनट देरी से चली, जबकि 18181 टाटा–छपरा एक्सप्रेस एक घंटे से ज्यादा समय तक रुकी रही। इसके अलावा बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस भी देर से चली। प्लेटफॉर्म खाली न होने के कारण कई दूसरी ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।
बाद में लिया गया ये फैसला
रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिसकर्मी तैनात थे और सदर डीएसपी बार-बार माइक से यह घोषणा कर रहे थे कि रेलवे गेट किसी भी हालत में बंद नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के आने की सूचना मिलने के बाद सुबह 10:19 बजे के बाद रेलवे गेट बंद करने की अनुमति नहीं दी गई।
कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सुबह करीब 10:56 बजे वापस लौटा। इसके बाद ही अप और डाउन दोनों रेल लाइनों पर ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हो सका। अधिकारियों के अनुसार, रेलवे गेट करीब 37 मिनट तक खुला रखा गया था। इस वजह से लगभग एक घंटे तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Pages:
[1]