Bank Closed: लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, नकद लेन-देन रहेगा प्रभावित
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/bank-1769256938689_m.webpलगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
संवाद सूत्र, सूर्यगढ़ा (लखीसराय)। प्रखंड क्षेत्र में 24 जनवरी शनिवार से 27 जनवरी मंगलवार तक लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। बैंक बंद रहने के कारण नकद लेन-देन सहित अन्य आवश्यक बैंकिंग कार्य प्रभावित रहेंगे।
जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहा। इसके बाद 25 जनवरी को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अवकाश रहेगा।
वहीं 27 जनवरी को एआईबीए, एआईबीओसी, एनसीबीई समेत विभिन्न बैंक कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इस दिन बैंक शाखाओं में ताला लटका रहेगा।
हड़ताल के दिन किसी प्रकार का बैंकिंग कार्य नहीं
बैंक कर्मचारी संगठनों ने स्पष्ट किया है कि हड़ताल के दिन किसी प्रकार का बैंकिंग कार्य नहीं किया जाएगा। हालांकि बैंक कर्मियों के अनुसार इस अवधि में एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग एवं अन्य ऑनलाइन सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी।
बावजूद इसके चार दिनों तक बैंक शाखाएं बंद रहने से आम उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
Pages:
[1]