Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

RRVUNL Mains Exam Date 2026: टेक्नीशियन मुख्य परीक्षा के लिए एग्जाम डेट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/rajasthan--1769256900054_m.webp

RRVUNL Mains Exam Date 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन नगर लिमिटेड की ओर से टेक्नीशियन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे। वे जल्द ही अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगें। बता दें, RRVUNL की ओर से टेक्नीशियन के कुल 2163 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। अब वे जल्द ही इस परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे।
इस दिन होगी परीक्षा

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन नगर लिमिटेड की ओर से टेक्नीशियन मुख्य परीक्षा का आयोजन राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 23 फरवरी, 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी।
मुख्य परीक्षा पैटर्न

आरआरवीयूएनएल की ओर से आयोजित टेक्नीशियन के विभिन्न पदों के लिए इस पीरक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य विज्ञान, गणित, करंट अफेयर्स, भूगोल, कृषि, इतिहास, भारत और दुनिया की संस्कृति, तकनीकी ज्ञान आदि विषयों से 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान किया गया है। यह परीक्षा अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों ही माध्यम में आयोजित कराई जाएगी।
पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

टेक्नीशियन की मुख्य परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत अंक और एससी एवं एसटी, ईडब्ल्यूएस, बीसी और एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
एडमिट कार्ड कब होगा जारी

टेक्नीशियन मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जा सकता है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें।



यह भी पढ़ें: YIL Apprentice Recruitment 2026: अप्रेंटिसशिप के 3979 पदों पर रजिस्ट्रेशन इस दिन से शुरू, ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड की भी सुविधा
Pages: [1]
View full version: RRVUNL Mains Exam Date 2026: टेक्नीशियन मुख्य परीक्षा के लिए एग्जाम डेट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com