बरेली के 100 बड़े कारोबारियों पर गिरेगी गाज! 400 करोड़ के GST का है मामला, विभाग ने कसी कमर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/GST-SCAM-1769256526284_m.webpप्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, बरेली। बरेली जोन के चारों जिलों में चार सौ करोड़ का जीएसटी बकाया है। इसमें बरेली जिले में दो सौ करोड़ से अधिक का बकाया है। जीएसटी विभाग ने जिले के ऐसे 100 बकायेदारों को चिह्नित किया है। इन बकायेदारों से वसूली के लिए विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
पिछले तीन दिनों में ही तीन फैक्ट्रियों पर कार्रवाई से विभाग को सवा करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी मिला है। विभाग वसूली का अभियान और तेज करेगा ताकि अधिक से अधिक जीएसटी जमा कराया जा सके। बरेली जोन में बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं आते हैं। इन चारों जिलों में 396 करोड़ से अधिक का जीएसटी बकाया है।
इसके अलावा कई ऐसे लोग हैं, जो बिल्कुल भी जीएसटी जमा नहीं कर रहे हैं। कई ऐसे हैं जो कागजों में हेरफेर कर जीएसटी चोरी कर रहे हैं। बरेली जिले में ही दो सौ करोड़ से अधिक का जीएसटी बकाया है। इनमें अधिकांश जीएसटी 100 बड़े बकायेदारों की है। विभाग की ओर से इन बड़े बकायेदारों को चिह्नित किया गया है।
टीमों से इन बकायेदारों से संपर्क कर जीएसटी जमा करने के लिए कहा जा रहा है और जो नहीं जमा कर रहे हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। बीते तीन दिनों में जीएसटी विभाग ने तीन फैक्ट्रियों में जाकर कार्रवाई की। इसमें परसाखेड़ा में प्लाईबोर्ड फैक्ट्री को 22 करोड़ का जीएसटी बकाया होने पर कुर्क किया गया। इसके बाद फैक्ट्री मालिक की ओर से 26 लाख रुपये का जीएसटी जमा किया गया।
इसके दूसरे दिन ही विभाग की एसआइबी की दो टीमों ने नरियावल में दो मीट फैक्ट्रियों में छापा मारा। छापेमारी के दौरान ही एक करोड़ रुपये का जीएसटी दोनों फैक्ट्रियों के मालिकों की ओर से जमा कर दिया गया। इसी तरह से विभाग का अभियान आने वाले समय में और तेज होगा ताकि अधिक से अधिक बकाया जीएसटी जमा कराया जा सके।
जोन के चारों जिलों में 396 करोड़ से अधिक का जीएसटी बकाया है। बरेली जिले में ही दो सौ करोड़ से अधिक का बकाया है। अधिक से अधिक जीएसटी वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं।
- आशीष निरंजन, आयकर आयुक्त जीएसटी
यह भी पढ़ें- म्यांमार की \“साइबर गुलामी\“ से लौटे बरेली के 4 युवा: थाईलैंड में 5-स्टार होटल का झांसा देकर ऐसे बनाया था बंधक
Pages:
[1]