deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

डेहरी रेलवे कंस्ट्रक्शन ऑफिस में CBI का छापा, अधिकारियों और कर्मचारियों में मचा हड़कंप

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/cbi-news-(1)-1769256505681_m.webp

रेलवे कंस्ट्रक्शन कार्यालय में सीबीआई का छापा। (जागरण)



संवाद सहयोगी, डेहरी आनसोन (रोहतास)। गत एक वर्ष में सीबीआई ने दूसरी बार रेलवे कंस्ट्रक्शन कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में छापेमारी की है। पटना में एक रेल अधिकारी के कार्यालय में छापेमारी के बाद डेहरी रेलवे कंस्ट्रक्शन कार्यालय में सीबीआई की छापेमारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

हालांकि यहां से किसी रेल कर्मी या निर्माण एजेंसी के किसी अधिकारी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। सूत्रों की माने तो सीबीआई पटना की डीएसपी रूबी चौधरी के नेतृत्व में पूर्व मध्य रेलवे निर्माण कार्यालय में छापेमारी की गई है।

आरोप है कि पूर्व मध्य रेलवे निर्माण कार्यालय डेहरी से जुड़े अधिकारी निर्माण कार्यों का बिल भुगतान स्वीकृत करने के एवज में कंस्ट्रक्शन कंपनी से रिश्वत लेते हैं और गुणवत्ता को दरकिनार कर कार्यों का निष्पादन कराते हैं।

सीबीआई रेल परियोजना में गड़बड़ी और रिश्वत की जांच 25 अप्रैल 2025 से ही कर रही है। जांच एजेंसी को जानकारी मिली थी कि रेलवे निर्माण भवन में अधिकारियों और निर्माण कंपनियों के बीच लेनदेन चल रहा है।
पूर्व में भी हुई है छापेमारी

25 अप्रैल 2025 को सीबीआई की टीम ने रेल कंस्ट्रक्शन कार्यालय सोन नगर से जुड़े कार्यालय पर छापेमारी की थी, जिसमें अनुभाग अभियंता समेत सहकर्मी विनोद कुमार व संविदा कर्मी भीम कुमार की गिरफ्तारी हुई थी।

बताया जाता है कि यह निर्माण से जुड़े करोड़ों रुपये की सामग्री को गलत तरीके से कबाड़खाना में बेचने और इसकी रकम दानापुर पटना से जुड़े अधिकारियों के लेन देन को लेकर छापेमारी हुई है। निर्माण कार्यालय से जुड़े किसी अधिकारी या कर्मी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। लंबे समय से सीबीआई इससे जुड़े मामले को खंगाल रही थी।

सीबीआई द्वारा गहन जांच करने के बाद कई अहम सुराग मिलने की संभावना है। फिलहार रेल निर्माण विभाग से जुड़े पूर्व मध्य रेल के कैंप कार्यालय के कई अधिकारी व कर्मी संदेह के घेरे में हैं।

सीबीआई की इस कार्रवाई से कई अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मचा है। छापेमारी के दौरान परियोजना से जुड़े पुराने कागजात व बिलों की भी जांच की गई है। जिसमें अनियमितता की संभावना जताई गई है।
Pages: [1]
View full version: डेहरी रेलवे कंस्ट्रक्शन ऑफिस में CBI का छापा, अधिकारियों और कर्मचारियों में मचा हड़कंप

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com