यूपी में Smart Prepaid Meter लगवाना होगा आसान, अब सिर्फ जमा करने होंगे 2800 रुपये
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Smart-Prepaid-Meter-1765960221961-1769251887431_m.webpस्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाना होगा आसान।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। बिजली का नया कनेक्शन लेना अब आसान होगा। उपभोक्ताओं को प्री-पेड मीटर के लिए 2800 रुपये जमा करने होंगे। प्री-पेड मीटर का शुल्क घटने से उपभोक्ताओं का काफी राहत हाेगी। ऊर्जा निगम ने विभिन्न भार के पुराने उपभोक्ताओं के यहां प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया है। जिसके तहत उपभोक्ताओं के परिसर में पुराने मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है।
स्मार्ट मीटर लगने के साथ ही नए कनेक्शन पर भी स्मार्ट मीटर अनिवार्य हो गया है। जो भी नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें कनेक्शन लेने के समय स्मार्ट मीटर लगवाना है।
सिंगल फेज का कनेक्शन पहले पुराने मीटर के साथ 800 रुपये में हो जाता था लेकिन अब स्मार्ट मीटर आने के बाद इसका शुल्क 6016 रुपये हो गया। जिससे सिंगल फेज का कनेक्शन लेने वालों के सामने समस्या हो गई।
जिसे देखते हुए ऊर्जा निगम ने 150 रुपये के मासिक किस्त और दूसरा एक हजार रुपये जमा कर 125 रुपये 60 माह तक की मासिक किस्त के तहत कनेक्शन लेने की याेजना शुरू थी। इसी बीच विद्युत नियामक आयोग ने नया कास्ट डाटा बुक जारी कर स्मार्ट प्री-पेड मीटर और नए कनेशन की लागत में कटौती की है।
नई व्यवस्था के तहत सिंगल फेज स्मार्ट प्री-पेड मीटर की कीमत 6016 रुपये से घटाकर 2800 रुपये कर दी गई है। थ्री फेज स्मार्ट प्री-पेड मीटर 11,342 रुपये की जगह अब 4100 रुपये में लगाया जाएगा। -वीर विक्रम सिंह, एसडीओ
Pages:
[1]