Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

Confer: सिग्नल के फाउंडर ने पेश किया दुनिया का सबसे सेफ AI चैटबॉट, आपकी बातें रहेंगी पूरी तरह सीक्रेट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Confer-1769251518451_m.webp

सिग्नल के फाउंडर मोक्सी मार्लिनस्पाइक ने Confer लॉन्च किया है।



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी जिंदगी प्राइवेट रखना चाहते हैं, तो ChatGPT, Gemini, Claude और दूसरे AI चैटबॉट अनसेफ लग सकते हैं। क्योंकि ये आपकी प्राइवेट बातचीत लीक कर सकते हैं। प्राइवेसी की सेफ्टी के लिए, सिक्योर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Signal के फाउंडर मॉक्सी मार्लिंसपाइक (Moxie Marlinspike) ने Confer लॉन्च किया है, जो एक प्राइवेसी-फोकस्ड AI चैटबॉट है जो आपके कम्युनिकेशन को \“एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड\“ रखता है।

एक ब्लॉग पोस्ट में, मार्लिंसपाइक कहते हैं कि Confer के साथ बातचीत \“एन्क्रिप्टेड होती है ताकि कोई और उन्हें देख न सके।\“ इसके अलावा, AI चैटबॉट आपके मैसेज पढ़ नहीं सकता, उन पर ट्रेन नहीं कर सकता या उन्हें किसी और को नहीं दे सकता, जिसमें होस्ट, थर्ड पार्टी या कानून प्रवर्तन एजेंसियां शामिल हैं। सिग्नल के फाउंडर का कहना है कि उन्होंने Confer इसलिए डेवलप किया क्योंकि अगर ChatGPT या Gemini जैसा चैट इंटरफेस \“दो लोगों के बीच प्राइवेट बातचीत दिखाता है, तो ये असल में दो लोगों के बीच प्राइवेट बातचीत होनी चाहिए, न कि इंटरफेस के नीचे अनजान लोगों के साथ \“ग्रुप चैट\“।
Confer क्या है और ये कैसे काम करता है?

हालांकि मार्लिंस्पाइक ने ये नहीं बताया है कि Confer में कौन से बड़े लैंग्वेज मॉडल इस्तेमाल होते हैं, लेकिन सिग्नल पर TIME को दिए एक मैसेज में, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के फाउंडर ने कहा कि AI चैटबॉट अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग मॉडल का इस्तेमाल करता है, जिसमें एडवांस्ड मॉडल सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए हैं। उन्होंने आगे कहा, \“मेरी उम्मीद है कि हमें लोगों पर मॉडल चुनने या उसके बारे में सोचने का बोझ नहीं डालना पड़ेगा, ठीक उसी तरह जैसे सिग्नल लोगों पर [क्रिप्टोग्राफिक] सिफर चुनने का बोझ नहीं डालता है।\“

जब आप Confer के लिए साइन अप करते हैं, तो AI चैटबॉट आपसे पासवर्ड सेट करने के लिए नहीं कहेगा, बल्कि इसके बजाय ऑटोमैटिकली एक पासकी सेट कर देगा। पासकी एन्क्रिप्शन के अलावा, AI चैटबॉट सर्वर एन्क्रिप्शन और WebAuthn PRF एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल करता है, जिसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्राइवेट की और लोकल डिवाइस पर निर्भर करता है।

https://www.jagranimages.com/images/newimg/29012023/AI%202.jpg

Confer एक अलग जगह पर भी काम करता है जिसे Trusted Execution Environment (TEE) कहा जाता है और अपने बैकएंड पर चलने वाले कोड को वेरिफाई करने के लिए रिमोट अटैस्टेशन का इस्तेमाल करता है। यूजर इंटरफेस ChatGPT जैसा ही है, जिसमें बाईं ओर के पैनल से यूजर अपनी पिछली चैट देख सकते हैं और सेटिंग्स बदल सकते हैं। AI चैटबॉट आपकी ChatGPT और Claude के साथ की गई सभी बातचीत को भी इंपोर्ट कर सकता है, और एक iOS एप भी जल्द ही आने वाला है।

फिलहाल Confer का फ्री टियर हर दिन 20 मैसेज तक सीमित है, लेकिन जो लोग अनलिमिटेड एक्सेस चाहते हैं, उन्हें हर महीने 35 डॉलर देने होंगे। ये ChatGPT और Gemini जैसे एप से कहीं ज्यादा महंगा है, लेकिन अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं, तो ये एक अच्छा ऑप्शन है।

Confer का लॉन्च ऐसे समय हुआ है जब सिग्नल फाउंडेशन की प्रेसिडेंट मेरेडिथ व्हिटेकर ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में लोगों से कहा कि AI एजेंट एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग के लिए खतरा हैं। क्योंकि, उन्हें संवेदनशील जानकारी तक एक्सेस की जरूरत होती है और उनमें डेटा लीक और हैकिंग का खतरा होता है।

यह भी पढ़ें: Google Photos में आया नया मीम फीचर, यहां जानें टूल को इस्तेमाल करने का तरीका
Pages: [1]
View full version: Confer: सिग्नल के फाउंडर ने पेश किया दुनिया का सबसे सेफ AI चैटबॉट, आपकी बातें रहेंगी पूरी तरह सीक्रेट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com