हरियाणा के कैथल में इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल से 20 हजार की ठगी, दो आरोपी पकड़े गए
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/HARYANA_POLICE-1769251334422_m.webpहरियाणा के कैथल में इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल से 20 हजार की ठगी (File Photo)
जागरण संवाददाता, कैथल। इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर युवक से 20 हजार रुपये की आनलाइन ठगी करने के मामले में साइबर क्राइम थाना की टीम ने दो आरोपितों को पकड़ा है।
मामले की जांच साइबर क्राइम थाना प्रभारी पीएसआइ शुभ्रांशु की अगुवाई में एएसआइ प्रदीप कुमार की टीम ने की। टीम ने आरोपित फरीदाबाद निवासी कौशल और विपिन सारस्वत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को भावनात्मक जाल में फंसाते थे। फिर पैसों की मांग कर आनलाइन ठगी करते थे। पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता देवीगढ़ रोड कैथल निवासी हर्ष की शिकायत के अनुसार चार जून 2025 को उसकी इंस्टाग्राम आइडी पर शिवानी चौधरी नाम की आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच नियमित चेटिंग होने लगी। उसने स्वयं को राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी की छात्रा बताते हुए कहा कि उसके पास मोबाइल फोन नहीं है।
वह केवल टैब से चैट कर सकती है इसलिए काल संभव नहीं है। विश्वास में लेने के बाद उसने भावनात्मक बातें शुरू की और एक जुलाई 2025 को उसे बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान है। वह घूमने जाना चाहती है, लेकिन पिता से अनुमति नहीं ले पा रही है।
उसने कहा कि वह उसके पिता से बात करके अनुमति दिलवा दे। इसके लिए उसने एक मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया, जिस पर उसने काल की। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को युवती का पिता बताया। भरोसा दिलाया कि वह अगले दिन पैसे लौटा देगा, यदि शिकायतकर्ता अभी पैसे दे दे।
इस पर युवती के कहने पर उसने दिए गए यूपीआइ आइडी पर 20 हजार रुपये भेज दिए थे। अगले दिन जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपित टालमटोल करने लगे और दोबारा से आठ हजार रुपये मांगने लगे। इस बारे में साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज किया गया था।
Pages:
[1]