THE Rankings 2026: वर्ल्ड सब्जेक्ट रैंकिंग में भारत की इस यूनिवर्सिटी को मिली टॉप 100 में जगह, यहां देखें दुनिया की टॉप इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की लिस्ट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/world-ranking-1769251153050_m.webpTHE Rankings 2026: यहां पढ़ें पूरी खबर।
एजुकेशवन डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की ओर से विषय के आधार पर \“वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026\“ जारी की गई है। इस रैंकिंग में दुनियाभर की अलग-अलग यूनिवर्सिटी को उसके विषय के आधार पर एक रैंक दी जाती है, जिससे देश एवं विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को यह समझने में मदद मिलती है कि किस विषय के लिए देश व दुनिया की कौन-सी यूनिवर्सिटी ज्यादा बेहतर है। टीएचई की ओर से यह रैंकिंग टीचिंग, रिसर्च, नॉलेज ट्रांसफर आदि 11 विषयों में कुल 18 मानकों के आधार पर तय की जाती है।
आधिकारिक आकड़ों के अनुसार इस बार टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में अमेरिका और ब्रिटेन सबसे ऊपरी पायदान पर है। वही एशिया में चीन, सिंगापुर और जापान जैसी यूनिवर्सिटी ने भी इस लिस्ट में अच्छी रैंक हासिल की है। भारत की बात की जाए तो देश की केवल एक यूनिवर्सिटी IISc Bengaluru को (THE Rankings 2026) 100 में जगह मिली है। गौरतलब है, आईआईएससी बेंगलुरु को यह रैंकिंग कंप्यूटर साइंस विषय में मिली है। इसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी ने 251 से 300 के बीच और जामिया मिलिया इस्लामिया ने 301 से 400 के बीच में अपनी जगह बनाई है।
टीएचई की ओर से जारी विषयवार रैंकिंग के आधार पर आइये जानते हैं, भारत की कौन-यूनिवर्सिटी किस विषय के लिए ज्यादा बेहतर है। साथ ही आप भारत की किन यूनिवर्सिटी में उनके विषयवार रैंकिंग के आधार पर दाखिला लेने के लिए योजना बना सकते हैं।
इंजीनियरिंग सेक्टर में भारतीय यूनिवर्सिटी
भारत में अगर इंजीनियरिंग विषय के लिए सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी की बात जाए, तो टीएचई रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को 201 से 250 के बीच में रैंक मिली है। इसके बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 251-300 के बीच में और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी को 301-400 के बीच में रैंक मिली है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/24/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-24-at-4.01.40-PM-1769251191881.jpeg
बिजनेस और इकोनॉमिक्स
बिजनेस और इकोनॉमिक्स विषय में देश की एमिटी यूनिवर्सिटी को सबसे अच्छी रैंक मिली है। एमिटी यूनिवर्सिटी ने बिजनेस और इकोनॉमिक्स विषय में 301-400 के बीच में रैंक हासिल की है। इसी विषय में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी एमिटी के बाद दूसरे स्थान पर और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है।
मेडिकल
मेडिकल के लिए भारत में बेहतरीन यूनिवर्सिटी की बात की जाए, तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब को 251-300 के बीच में रैंक मिली है। वही सवेथा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
कंप्यूटर साइंस
कंप्यूटर साइंस विषय में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने 100 में से 96वां स्थान प्राप्त कर अपनी जगह बनाई है। इसी विषय में एमिटी यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर और जामिया मिलिया इस्लामिया तीसरे रैंक पर है।
आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज
अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र हैं या डीयू से पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें इस रैंकिंग में आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज विषय के लिए डीयू को सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी माना गया है। इसी विषय में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर और जादवपुर यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है।
कानून विषय
भारत में कानून विषय के लिए सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी है। भारत में इस यूनिवर्सिटी को कानून विषय में 251-300 के बीच में सबसे अच्छी रैंक मिली है। वही दिल्ली यूनिवर्सिटी को कानून विषय में 301-400 के बीच में रैंक मिली है।
इंजीनियरिंग विषय में दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी
रैंक
यूनिवर्सिटी और देश का नाम
1.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका)
2.
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (यूके)
3.
एमआईटी (अमेरिका)
4.
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका)
5.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (यूके)
6.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्केले (यूके)
7.
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अमेरिका)
8.
पेकिंग यूनिवर्सिटी (चीन)
9.
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (अमेरिका)
10.
एनयूएस (सिंगापुर)
यह भी पढ़ें: भारतीय संविधान बनाने के लिए खंघाला 60 देशों का संविधान, यहां देखें किस देश से लिया कौन-सा विचार
Pages:
[1]