Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

हरियाणा के कैथल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, 600 पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/PANCKULA_POLICES-1769251120328_m.webp
कैथल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस (फाइल फोटो)






जागरण संवाददाता, कैथल। गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अलर्ट हो गई है। जिले को लगने वाली सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और धर्मशालाओं में जाकर जांच पड़ताल की जा रही है। वाहनों की चेकिंग भी बढ़ा दी गई है। पुलिस थानों के अंदर जाने वाले वाहनों को भी चेक किया जा रहा है।

एसपी उपासना ने कहा कि जिला व ग्रामीण स्तर के सभी कार्यक्रम सही संपन्न हो, इसके लिए पुलिस की तरफ से व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। आमजन सहित वीआइपी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। अपराधी व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह है।

सभी थाना प्रबंधकों की तरफ से सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले सभी होटल, लाज, धर्मशाला सहित अन्य धार्मिक स्थानों आदि की जांच की जा रही है। यहां ठहरे हुए लोगों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। होटल व धर्मशाला प्रबंधकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए है। प्रबंधकों को किसी असामाजिक तत्व व संदिग्ध व्यक्ति के होटल में ठहरने पर पुलिस को तुरंत सूचित करने की हिदायत दी गई।

गणतंत्र दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन कैथल में किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद नवीन जिंदल मुख्यातिथि होंगे और परेड की सलामी लेंगे। परेड का नेतृत्व डीएसपी ललित कुमार करेंगे। समारोह स्थल पर क्यूआरटी स्ट्राइंकिंग रिजर्व, लिफ्टिंग पार्टी, बंब डिस्पोजल सहित विभिन्न टीमें तैनात रहेगी।
करीब 600 पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात

एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के सुरक्षा के दृष्टिगत करीब 600 कर्मचारी-अधिकारी ड्यूटी करेंगे। शहर व समीपवर्ती क्षेत्र में विशेष बिंदुओं पर स्पेशल नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। शहर क्षेत्र में राइडर भिन्न-भिन्न रूटों पर निरंतर गश्त करेंगे। जिनकी लावारिश गाड़ी, रिक्शा, मोटर साइकिल व अन्य वाहन और ताजी खुदी हुई मिट्टी पर नजर रहेगी।

आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल, धर्मशाला आदि में ठहरने का पता चले या किसी भी लावारिस वस्तु की सूचना बिना किसी देरी के किसी भी माध्यम से पुलिस को दें।

कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल के दौरान पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी गैर कानूनी हरकत को अंजाम देने की कोशिश भी न करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: हरियाणा के कैथल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, 600 पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com