मालिश कराने के लिए घर में रखा था नौकर, कर दिया ऐसा कांड कि परिवार ने पकड़ लिया माथा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/massages-1769238946496_m.webpमालिश के लिए रखा व्यक्ति घर से गहने लेकर फरार।
संवाद सहयोगी, लुधियाना। टिब्बा के इलाके में मालिश करने के लिए रखा एक व्यक्ति अपने साथी समेत घर की आलमारी से सोने-चांदी के गहने चुराकर ले गया। घटना का पता उस वक्त लगा, जब महिला ने आलमारी खोलकर देखी।
थाना टिब्बा की पुलिस ने परिवार की शिकायत पर बलवीर सिंह उर्फ विक्की और सूरज रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यू स्टार सिटी कालोनी टिब्बा रोड निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उसके पिता लकवाग्रस्त हैं।
उनकी मालिश के लिए बलवीर सिंह घर आया करता था। दो दिसंबर 2025 को पिता घर पर अकेले थे। इसका फायदा उठाकर उसने आलमारी के लाकर से गहनों का डिब्बा निकाला और अपनी स्वेटर के अंदर छिपाकर घर से निकल गया।
इसमें सोने का मंगलसूत्र और चांदी के गहने थे। जब उसकी मां ने किसी काम के लिए आलमारी खोली तो लाकर से गहनों का डिब्बा गायब था। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Pages:
[1]