cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

Bank Strike: 5-डे बैंकिंग पर वार्ता विफल, देशव्यापी हड़ताल से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/bank-1769230491305_m.webp

27 जनवरी को सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर धरना व प्रदर्शन होंगे। सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, कानपुर। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने पांच-दिवसीय बैंकिंग लागू करने की मांग पर सरकार के \“अड़ियल रुख\“ के विरोध में 27 जनवरी को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा कर दी है। देर शाम तक चली समझौता वार्ता विफल होने के बाद बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने हड़ताल के आह्वान पर अडिग रहने के संकेत दिए हैं। मंगलवार को कानपुर नगर में स्थित बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालयों के बाहर धरना और प्रदर्शन भी होगा जबकि मुख्य प्रदर्शन बड़ा चौराहा पर किया जाएगा।

दिल्ली मेंद बैंक संगठनों और केंद्रीय श्रमायुक्त के बीच वार्ता विफल होने के बाद यहां सिविल लाइंस में बैंक आफ बड़ौदा कार्यालय में बैंक कर्मियों और संगठन प्रतिनिधियों की आकस्मिक बैठक हुई। यूनाइटेड फोरम कानपुर इकाई के संयोजक रजनीश गुप्ता ने शुक्रवार की शाम कहा कि यह हड़ताल हम पर थोपी जा रही है। हमने वित्त विभाग को पूरी प्रक्रिया और तर्क समझाए, लेकिन कोई समझौता न होने के कारण हमारे पास हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

अब मंगलवार को शहर के सभी बैंक कर्मी धरना और प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांग बुलंद करेंगे। इसके तहत 27 जनवरी को इंडियन बैंक, बड़ा चौराहा पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मुख्य प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा स्टेट बैंक, पीएनबी, बैंक आफ बड़ौदा, केनरा बैंक और बैंक आफ इंडिया के अंचल, मंडल एवं क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी बैंक कर्मचारी धरना देंगे।

यह भी पढ़ें- कानपुर में फरवरी से शुरू होंगी 29 स्मार्ट पार्किंग, शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति



बैंकिंग सेवाएं बाधित रहने से होगी लोगों को परेशानी

इस हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं लगातार चार दिनों तक बाधित रहेंगी, जिससे आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। चतुर्थ शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (राष्ट्रीय अवकाश) है। 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल से बैंकों में लगातार चार दिन तक काम -काज बंद रहेगा।

बैंकों में फंसे तीन से चार सौ करोड़ के चेक

बैंक कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम तक जो चेक बैंकों में पहुंचे हैं अब वह चार दिन बाद ही क्लीयर होंगे। हर राेज शाम तक तीन सौ करोड़ रुपये तक के चेक पहुंचते हैं जिनकी संख्या अवकाश के पहले दिनों में बढ़ जाती है। इसलिए अनुमान है कि चार सौ करोड़ से ज्यादा के चेक शुक्रचार को बैंक शाखाओं में पहुंचे हैं।
Pages: [1]
View full version: Bank Strike: 5-डे बैंकिंग पर वार्ता विफल, देशव्यापी हड़ताल से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com