deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

राजस्थान से अगवा किशोरी झारखंड में बरामद, गिरिडीह में दोस्त के घर छिपा था आरोपी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Rajasthan-Girl-1769230750280_m.webp

राजस्थान पुलिस ने नाबालिग को गिरिडीह से किया बरामद। (प्रतीकात्मक फोटो)



जागरण संवाददाता, गिरिडीह। राजस्थान के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को लेकर भागा आरोपित गिरिडीह में धराया। आरोपित करीब 23 वर्षीय मो. पिंटू बिहार के जमुई जिलांतर्गत सोनाे थाना क्षेत्र के बाबूडीह गांव का रहने वाला है।

आरोपित को राजस्थान की पुलिस ने नगर पुलिस के सहयोग से शहर के कोलडीहा स्थित उसके दोस्त के घर से दबोचा। वहीं नाबालिग को भी बरामद कर पुलिस अपने साथ ले गई।

बताया जाता है कि मो. पिंटू राजस्थान के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में रहकर गिरिडीह के कोलडीहा के पार्टनर के साथ वहां काम करता था। इसी क्रम में मो. पिंटू उसी थाना क्षेत्र के नारायणपुरी दरबार इलाके से एक नाबालिग का अपहरण कर उसे अपने साथ लेकर भाग गया था और गिरिडीह के काेलडीहा में अपने दोस्त के यहां ठहरा हुआ था।

नाबालिग की खोज व आरोपित को गिरफ्तार करने को लेकर राजस्थान के झोटवाड़ा थाना की पुलिस टीम शुक्रवार को गिरिडीह पहुंची और नगर पुलिस से सहयोग लेते हुए आरोपित को दबोचते हुए नाबालिग को बरामद कर ली। इसके बाद पूछताछ करने को लेकर राजस्थान लेकर रवाना हो गई।

नगर थानेदार ज्ञानरंजन ने बताया कि राजस्थान पुलिस आई थी जो नगर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर अपहरण के आरोपित को दबोचकर अपने साथ ले गई।
Pages: [1]
View full version: राजस्थान से अगवा किशोरी झारखंड में बरामद, गिरिडीह में दोस्त के घर छिपा था आरोपी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com