deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

IND vs NZ: सूर्यकुमार-ईशान ने बिगाड़ा न्यूजीलैंड के गेंदबाज का गणित, रायपुर में जमकर बरसे रिकॉर्ड्स; आंच पहुंची पाकिस्तान तक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/IND-vs-NZ-(12)-1769230283754_m.webp

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारियां



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड पर इस जीत के साथ टीम इंडिया ने कई सारे रिकॉर्ड बना दिए। न्यूजीलैंड के एक गेंदबाज ने भी ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो कोई भी गेंदबाज अपने खाते में नहीं चाहेगा।

न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 208 रन बनाए। भारतीय टीम ने ये स्कोर तीन विकेट खोकर 15.2 ओवरों में हासिल कर लिया। ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए।
बना दिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

भारत द्वारा हासिल किया गया 209 रनों का टारगेट छह या इससे कम रनों के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा टारगेट है। भारत ने अपने दो विकेट छह रनों पर ही खो दिए थे। अभिषेक शर्मा (0) और संजू सैमसन छह रन बनाकर आउट हो गए थे। इससे पहसे ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था जिसने 2023 में रावलपिंडी में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 194 रनों का टारगेट तब हासिल किया था जब उसका स्कोर दो विकेट के नुकसान पर चार रन था।


इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैक फॉक्स ने तीन ओवरों में 67 रन दिए। ये न्यूजीलैंड द्वारा टी20 में किसी भी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इस मामले में उन्होंने बेन व्हीलर को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 2018 में ऑकलैंड में 3.1 ओवरों 64 रन दिए थे।

भारत ने इस मैच में टी20 इंटरनेशनल में अपना सबसे सफल रन चेज किया। इससे पहले उसने 2023 में विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन ही चेज किए थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की तुलना में उसमें ओवर ज्यादा लिए थे। 2019 में हैदराबाद में उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का टारगेट भी चेज किया था।

भारत ने छठी बार 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया है और टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज करने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस मामले में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने सात बार 200 से ज्यादा का टारगेट चेज किया है।

भारत ने ये टारगेट 28 गेंद पहले हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत आईसीसी के फुल मेंबर देशों में 200 से ज्यादा टारगेट सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हासिल करने के मामले में नंबर-1 पर आ गया है। उससे पहले इस मामले में नंबर-1 पर पाकिस्तान था जिसने ऑकलैंड में 205 रनों टारगेट 24 गेंद पहले हासिल किया था।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20I: मैं घरेलू क्रिकेट में सिर्फ..., मैच विनिंग पारी के बाद ईशान किशन का छलका दर्द; सुनाई वापसी की दास्‍तां

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20I: ईशान किशन से इस बात को लेकर नाराज थे सूर्यकुमार यादव, मैच जीतने के बाद किया बड़ा खुलासा
Pages: [1]
View full version: IND vs NZ: सूर्यकुमार-ईशान ने बिगाड़ा न्यूजीलैंड के गेंदबाज का गणित, रायपुर में जमकर बरसे रिकॉर्ड्स; आंच पहुंची पाकिस्तान तक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com