आरा में सड़क हादसे के बाद शराब तस्करी का खुलासा, बाइक से ले जाई जा रही खेप सड़क पर बिखरी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/sharab-1769230205807_m.webpजागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार की सुबह आरा शहर में एक सड़क हादसे के बाद शराब तस्करी का मामला सामने आया, जब बाइक से अंग्रेजी शराब की खेप ले जा रहा तस्कर दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे के बाद शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गईं और इलाके में अफरातफरी मच गई।
घटना नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम ओवरब्रिज–चंदवा पथ पर कश्यप नगर–वशिष्ठपुर मोहल्ला के समीप हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक बाइक की डिक्की में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर चंदवा मोड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तस्कर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के साथ ही बाइक की डिक्की टूट गई, जिससे उसमें रखी शराब की बोतलें सड़क पर फैल गईं।
देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ देर तक सड़क पर शराब की बोतलें बिखरी रहने से आवागमन भी प्रभावित हुआ।
हादसे के बाद तस्कर मौके की नजाकत भांपते हुए बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना नवादा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक तस्कर फरार हो चुका था।
पुलिस ने मौके से बिखरी हुई शराब की खेप को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया गया। पुलिस का कहना है कि शराब की मात्रा की गिनती की जा रही है और इसे विधिवत जब्ती सूची में दर्ज किया जाएगा।
नवादा थाना पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर और इंजन नंबर के आधार पर तस्कर की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस को आशंका है कि तस्कर किसी संगठित गिरोह से जुड़ा हो सकता है, जो शहर और आसपास के इलाकों में शराब की आपूर्ति करता है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शराब तस्करी और दुर्घटना दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Pages:
[1]