बहू-बेटे की माफी के बाद मां फिर से साथ रहने को हुई राजी, मैनपुरी एसपी की पहल पर एक हुआ परिवार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/mnp-family-1769229850316_m.webpमैनपुरी में बहू-बेटे की माफी के बाद मां फिर से साथ रहने को हुई राजी।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। पति की मृत्यु के बाद विधवा महिला को घर से निकालने वाले पुत्र और बहू ने अपनी गलती पर माफी मांगी तो मां फिर से उन्हीं के साथ रहने को राजी हो गईं। परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा सुलह कराने के बाद दोबारा ऐसी गलती करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। वहीं केंद्र द्वारा मामलों की 32 पत्रावलियों की सुनवाई के बाद आगे की तारीख दे दी गई है।
परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने 32 पत्रावलियों की सुनवाई कर दी आगे की तारीख
कस्बा करहल के सिरसागंज रोड निवासी मुन्नी देवी के पति शैलेंद्र शर्मा की मृत्यु होने के बाद वह पुत्र और स्वजन के साथ घर में रह रही थीं। कुछ दिनों बाद पुत्र और बहू ने छोटी-छोटी बातों को लेकर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। गाली गलौज कर उनकी मारपीट की जाने लगी। एक दिन मारपीट कर उन्हें घर से भी निकाल दिया गया तो उन्होंने एसपी से शिकायत की। एसपी ने मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया।
पुत्र और बहू को बुलाकर समझाया गया
जहां अलग-अलग पांच तिथियों में पुत्र और बहू को बुलाकर समझाया गया। शुक्रवार को भी महिला थाना परिसर में संचालित केंद्र पर सदस्यों द्वारा विधवा महिला और उनके पुत्र व बहू को बैठाकर सुलह कराई गई तो बच्चों ने दोबारा ऐसी गलती न करने की कसम खाई। दोनों ने अच्छी तरह से मां की सेवा और सम्मान करने की बात लिखित में दी तो मुन्नी देवी ने बच्चों को माफ कर दिया। जिस पर केंद्र सदस्यों द्वारा हर्ष के माहौल में घर भेज दिया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान केंद्र प्रभारी हेमलता सिंह, काउंसलर रामकिशन यादव, मुजम्मिल मिर्जा, मंजूषा चौहान, ममता चौहान, कल्याण, रिशू देवी ने अन्य 32 पत्रावलियों की सुनवाई कर आगे की तारीख दे दी है।
Pages:
[1]