deltin55 Publish time 2025-10-8 13:25:10

मैं 'आर्टिकल 15' के लिए अनुभव सिन्हा की पहली प ...


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना हाल ही में ‘फिक्की फ्रेम्स 2025’ के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां एक चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के लिए वह अनुभव सिन्हा की पहली पसंद नहीं थे।   
उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि एक युवा पत्रकार के रूप में काम करते हुए उनको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
आयुष्मान खुराना ने अभिनेता बनने से पहले पत्रकारिता, रेडियो और टीवी की दुनिया में हाथ आजमाया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके करियर में ऐसा कोई पल आया, जब हां या न कहने पर उनके जीवन की दिशा पूरी तरह बदल गई, तो उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि एक पत्रकार के रूप में ये छोटे-छोटे कदम सफलता की ओर ले जाते हैं। मैंने रेडियो, टेलीविजन, थिएटर और पत्रकारिता को एक साथ संभाला। न कहना सबसे बड़ी चुनौती होती है, खासकर करियर की शुरुआत में। जब आप युवा हैं और अभी-अभी अपने सफर की शुरुआत की है, तब बड़े लोगों को न कहना आसान नहीं होता, लेकिन यही आपको मजबूत बनाता है। आपको अपने विश्वास, अपनी अंतरात्मा और अपनी समझ पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।"




आयुष्मान ने कहा, "लेकिन, मुझे लगता है कि फिल्म 'आर्टिकल 15' के लिए हां कहने से धारणा बदल गई, क्योंकि मैं बहुत ही हल्की-फुल्की सामाजिक कॉमेडी के लिए जाना जाता था और 'आर्टिकल 15' जातिवाद पर आधारित एक बहुत ही गंभीर फिल्म थी और इसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, जो एक असामान्य बात थी। अनुभव सिन्हा के पास इसकी स्क्रिप्ट थी और उन्होंने इसमें मेरे बारे में कभी नहीं सोचा था। मैंने सचमुच उनसे यह फिल्म चुरा ली, यह कहते हुए कि मैं इसी तरह की फिल्म करना चाहता हूं। और, 'आर्टिकल 15' ने मुझे एक कलाकार के रूप में बहुत सम्मान दिया।"
'फिक्की फ्रेम्स' का 25वां संस्करण 7-8 अक्टूबर तक मुंबई में आयोजित हो रहा है। इसमें एकता कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, हंसल मेहता, शूजित सरकार, प्रतीक गांधी, हुमा कुरैशी, कोंकणा सेन शर्मा, दिव्या दत्ता और किरण राव जैसी मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। वे यहां पर अलग-अलग सत्रों में फिल्म उद्योग से जुड़ी चर्चाओं में हिस्सा लेंगे।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu



Ayushmann KhurranaBollywoodMaharashtra









Next Story
Pages: [1]
View full version: मैं 'आर्टिकल 15' के लिए अनुभव सिन्हा की पहली प ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com