ओडिशा में बैंक आफ महाराष्ट्र लूटकांड से जुड़ा धनबाद कनेक्शन, ज्वेलर्स गिरफ्तार; सिंदरी से और आभूषण बरामद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Odisha-Bank-Gold-Heist-1769225868028_m.webpनिरसा के ज्वेलरी दुकान में जांच करती ओडिशा पुलिस।
जागरण संवाददाता, निरसा (धनबाद)। Bank of Maharashtra Dacoity Case: ओडिशा के क्योंझर जिले के बरवील में 19 जनवरी को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा से पांच करोड़ रुपये से अधिक के सोने के आभूषण और करीब आठ लाख रुपये नकद की लूट हुई थी। इस मामले में गुरुवार को क्योंझर जिले के एएसपी प्रत्यूष महापात्र के नेतृत्व में ओडिशा पुलिस की एक टीम सादे लिबास में निरसा स्थित मां कामाख्या ज्वेलर्स की दुकान व गोदाम में छापेमारी करने पहुंची। यहां से पुलिस को लूट के कुछ सोने के जेवरात भी बरामद हुए।
इसके बाद पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान व गोदाम को सील कर उसके मालिक मुन्ना प्रसाद और उनके पुत्र किशोर राज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। निरसा थाना में पिता-पुत्र से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले। पता चला कि इस लूटकांड में सिंदरी क्षेत्र के अपराधी भी शामिल हैं।
इसके बाद रात में ही ओडिशा पुलिस गिरफ्तार पिता-पुत्र को साथ लेकर निरसा व सिंदरी पुलिस के सहयोग से सिंदरी के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस ने सिंदरी क्षेत्र से कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूट के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। हालांकि, इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
पूछने पर निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने सिंदरी में छापेमारी होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि निरसा से गिरफ्तार पिता-पुत्र के अलावा उनके एक करीबी रिश्तेदार की भी इस लूटकांड में संलिप्तता सामने आई है। वह पहले भी लूट के आभूषण खरीदने का काम कर चुका है।
फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने में जुटी है। शुक्रवार को भी सिंदरी क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है।
Pages:
[1]