deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

बिहार में खुलेंगे 42 नए मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 3 साल के अंदर होगा काम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Mangal-panday-1769224660287_m.webp

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और कॉलेज के पदाधिकारी। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, जहानाबाद। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण मेडिकल सुविधाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। यह बयान उन्होंने कूर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित एक समारोह के उद्घाटन के दौरान दिया।

इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व सांसद डा. जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान, अरवल विधायक मनोज शर्मा, घोसी विधायक ऋतुराज कुमार, कुर्था विधायक पप्पू वर्मा, बक्सर विधायक आनंद मिश्रा और संस्था के चेयरमैन शंकर कुमार भी उपस्थित थे।

समारोह में आगंतुकों का स्वागत संस्था के एमडी ओम नारायण और डायरेक्टर डॉ. राहुल कुमार ने किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पब्लिक और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सरकार जन चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है।

उन्होंने बताया कि जटिल प्रक्रियाओं को सरल बनाकर हर साल नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति दी जा रही है, जिससे राज्य में अधिक से अधिक डॉक्टरों की टीम तैयार की जा सके। इससे आम लोगों को इलाज में सहुलियत होगी। अगले तीन वर्षों में बिहार में 42 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना

मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 2014 के बाद देश में चिकित्सा सेवा और शिक्षा को नई दिशा दी है। उनके विजन के आधार पर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार प्रभावी कार्य हो रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि कूर्मा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शीघ्र आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने जहानाबाद जैसे सुदूरवर्ती इलाके में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के निर्णय को साहसिक बताया।

उन्होंने संस्था के चेयरमैन शंकर कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक शानदार प्रयास है। पूर्व सांसद डॉ. जगदीश शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना कोई साधारण कार्य नहीं है और यह जिलेवासियों के लिए गर्व का विषय है। पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने इसे एक क्रांतिकारी विकास कार्य बताते हुए संस्था के हित में मदद का आश्वासन दिया।
Pages: [1]
View full version: बिहार में खुलेंगे 42 नए मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 3 साल के अंदर होगा काम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com