LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

Bihar Crime: नवादा में ग्रामीण चिकित्सक का जला शव मिला, बैग से हुई पहचान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Murder-Case-1769223869918_m.webp

घटना के बाद जुटे लोग। फोटो जागरण



संवाद सूत्र, रोह (नवादा)। रोह थाना क्षेत्र के कोशी रूखी पंचायत अंतर्गत गोड़ीहारी गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक 45 वर्षीय अशोक मिस्त्री का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव गांव के बधार से बरामद हुआ।

अज्ञात अपराधियों द्वारा उनकी हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। अशोक मिस्त्री करीब एक दशक से कोशी गांव में निजी प्रैक्टिस कर रहे थे।

गुरुवार की रात्रि जब घर नहीं पहुंचे तो स्वजन खोजबीन करना शुरू किए। इस बीच उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ था, जिसके कारण कुछ पता नहीं चल पाया।

सुबह स्वजन खोजते-खोजते गांव पहुंचे तो किसी व्यक्ति द्वारा गांव के बधार में एक जला हुआ व्यक्ति का शव होने की बात कही गई। जब स्वजन वहां पहुंचे, तो उन्होंने घटनास्थल के पास स्थित बैग से मृतक की पहचान की।   

घटना के विरोध में लोग रोह- रूपौ पथ पर जुट गए। वरीय पुलिस पदाधिकारी ने लोगों को समझाया-बुझाया। शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि पहले हत्या करके जमीन पर रखा गया और उसके ऊपर पुआल डालकर जला दिया गया।

पुलिस की जांच में ही स्पष्ट होगा कि हत्या किन कारणों से और कैसे की गई। घटनास्थल पर एसडीपीओ हुलास कुमार, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, रोह थानाध्यक्ष रंजन कुमार पहुंचे थे।

खोजी कुत्ता को भी बुलाया गया। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल लिया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। रोह थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है, आरोपितोंं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस हर एंगल से घटना की कर रही जांच: SDPO

नवादा सदर के एसडीपीओ-वन हुलास कुमार ने इस घटना को लेकर बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या करने के बाद जलाया गया है। वैसे जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो सकेगा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी सुगिया देवी ने थाना में अपने पति अशोक मिस्त्री की गुमशुदगी का आवेदन दिया था। इसी बीच बधार से जली हुई लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जांच पड़ताल की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: Bihar Crime: नवादा में ग्रामीण चिकित्सक का जला शव मिला, बैग से हुई पहचान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com