deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

Kamaal R Khan Arrested: रिहायशी बिल्डिंग में गोलियां चलाने के आरोप में कमाल आर खान हुए अरेस्ट, खुद कबूला सच!

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/kamaal-R-Khan-Firing-Case-1769223346224_m.webp

कमाल आर खान गोलियां चलाने के आरोप में हुए गिरफ्तार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देशद्रोही और एक विलेन जैसी फिल्मों में काम कर चुके जाने-माने अभिनेता और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan Firing Incident) पुलिस की हिरासत में हैं। इसकी वजह उनका एक रिहायशी बिल्डिंग पर गोलियां चलाना है।
पुलिस की हिरासत में कमाल आर खान

दरअसल, हाल ही में कमाल आर खान ने ओशिवारा स्थित एक रिहायशी बिल्डिंग पर चार राउंड गोलियां चलाईं जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। हुआ यूं कि 18 जनवरी 2026 को KRK ने मुंबई में एक रिहायशी बिल्डिंग पर चार गोलियां चलाईं। इसके बाद उन्हें शुक्रवार (23 जनवरी 2026) को मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की।
कमाल आर खान ने क्यों चलाईं गोलियां?

कमाल आर खान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कबूल किया कि वह अपनी लाइसेंसी बंदूक को साफ कर रहे थे और फंक्शनैलिटी चेक करने के चक्कर में उन्होंने गोलियां चलाईं। उन्होंने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था और वह बस अपनी बंदूक साफ कर रहे थे।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/24/template/image/Kamaal-R-Khan-1769224242178.JPG

KRK ने बताया कि उन्होंने बंदूक की फंक्शनिंग चेक करने के लिए अपने घर के सामने एक बड़े मैंग्रोव जंगल में गोली चलाई। उन्हें लगा था कि गोली मैंग्रोव के जंगल में खो जाएगी। हालांकि, हवा की वजह से गोली थोड़ी और आगे चली गई और ओशिवारा में एक बिल्डिंग में जा लगी।

यह भी पढ़ें- हिंदू ए. एस. दिलीप कुमार कैसे बने AR Rahman? 4 साल की उम्र से बजा रहे पियानो; कनाडा में है इनके नाम की सड़क
गोली लगने वाली बिल्डिंग में डायरेक्टर का घर

जब गोलियां चलाई गई थीं, उस वक्त पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला था। जिस बिल्डिंग में जाकर गोलियां लगीं, वहां एक फ्लैट एक राइटर डायरेक्टर और एक मॉडल का भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो वहां से दो गोलियां बरामद की गई थीं। बाद में फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिल ने पता लगाया कि शायद यह कमाल आर खान के बंगले से चलाई गई होंगी। इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की।

यह भी पढ़ें- Border 2 ने पहले ही दिन \“धुरंधर\“ की तोड़ी कमर, बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे गूंजी सिर्फ Sunny Deol दहाड़
Pages: [1]
View full version: Kamaal R Khan Arrested: रिहायशी बिल्डिंग में गोलियां चलाने के आरोप में कमाल आर खान हुए अरेस्ट, खुद कबूला सच!

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com