cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

गोरखपुर में शेयर बाजार से मोहभंग, सोने-चांदी में बढ़ा निवेशकों का भरोसा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/goldjew-1769222674007_m.webp

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



प्रभात कुमार पाठक, गोरखपुर। हाल के दिनों में शेयर बाजार की उठापटक ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है। कभी वैश्विक संकेतों का असर, तो कभी घरेलू आर्थिक आंकड़ों में उतार-चढ़ाव इन सबने इक्विटी निवेश को जोखिम भरा बना दिया है। नतीजतन, बड़ी संख्या में निवेशक अब पारंपरिक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। सोना और चांदी एक बार फिर निवेशकों की पहली पसंद बनते दिख रहे हैं।

विशेषज्ञों की माने तो जब भी बाजार में अस्थिरता बढ़ती है, निवेशक पूंजी संरक्षण को प्राथमिकता देते हैं। सोना और चांदी मुद्रास्फीति के दौर में भी मूल्य बनाए रखने की क्षमता रखते हैं। हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है, जिसका असर घरेलू कीमतों पर दिखाई दे रहा है। निवेशक न केवल भौतिक सोना-चांदी खरीद रहे हैं, बल्कि डिजिटल और एक्सचेंज आधारित विकल्पों में भी रुचि दिखा रहे हैं।

सोना-चांदी के साथ-साथ कापर (तांबा) आधारित ईटीएफ भी निवेशकों को अपनी तरफ अधिक आकर्षित कर रहा है। विशेषज्ञ बताते हैं कि ऊर्जा संक्रमण, इलेक्ट्रिक वाहनों व इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में तांबे की भूमिका लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि दीर्घकालिक निवेशक कापर को “ग्रोथ मेटल” के रूप में देख रहे हैं। ईटीएफ के जरिए निवेश करने से कीमतों में पारदर्शिता मिलती है और भौतिक भंडारण की चिंता भी नहीं रहती।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
मौजूदा दौर में पोर्टफोलियो का विविधीकरण बेहद जरूरी है। केवल शेयरों पर निर्भर रहने के बजाय निवेशकों को सोना, चांदी और औद्योगिक धातुओं को संतुलित अनुपात में शामिल करना चाहिए। किसी भी निवेश से पहले जोखिम क्षमता और निवेश अवधि का आकलन जरूरी है। -कृष्ण मूर्ति राय, निवेश सलाहकार

यह भी पढ़ें- शिकायत लेकर थाने पहुंची युवती बनी गिरोह के पर्दाफाश की कड़ी, खुला गोरखपुर का फर्जी कॉल सेंटर का राज

बाजार में लगातार गिरावट जारी रहने से अधिकांश निवेशक नया निवेश करने से कतरा रहे हैं। जो कर भी रहे हैं वह सोने-चांदी के ईटीएफ में कर रहे हैं। क्योंकि इस वैश्विक अनिश्चितताओं को देखत हुए समय इसमें निवेशक करना सुरक्षित मान रहे हैं। -आशीष अग्रवाल, निवेश सलाहकार

क्या कहते हैं निवेशक
मैंने अपने निवेश का एक बड़ा हिस्सा सोने और चांदी में स्थानांतरित किया है। इन धातुओं में लंबे समय से स्थिरता रही है और मुश्किल समय में यह पूंजी को सुरक्षित रखने का भरोसा देती हैं। फिलहाल मेरा फोकस कम जोखिम वाले विकल्पों पर है। -विश्वजीत घोष, निवेशक

मैंने हाल ही में कापर ईटीएफ में निवेश शुरू किया है। इसके जरिए निवेश करना मुझे सुविधाजनक लगता है, क्योंकि इसमें पारदर्शिता भी है और भौतिक धातु रखने की झंझट भी नहीं होती। यह शेयर की बजाय सुरक्षित भी है। -श्याम मृग, निवेशक
Pages: [1]
View full version: गोरखपुर में शेयर बाजार से मोहभंग, सोने-चांदी में बढ़ा निवेशकों का भरोसा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com