LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Uttarakhand Weather: ऋतुराज साथ लाया बौछारें, सूखा खत्म और बढ़ी ठंड; आज भी होगी बर्फबारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/nainital-snow-1769219304547_m.webp

नैनीताल में हुई बर्फबारी का नजारा। जागरण



जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । ऋतुराज वसंत अपने साथ बौछारें लेकर आया है। ऋतु परिवर्तन के साथ ही पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज भी बदल गया है। सर्दियों का सीजन शुरू होने के तीन माह बाद मेघ बरसने से सूखे के हालत भी खत्म हो गए हैं।

सेहत के हानिकारक हो रही सूखी ठंड से भी लोगों ने राहत महसूस की है। साथ ही बारिश होना फसलों के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ है। लेकिन तराई-भाबर क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से बढ़ रहे तापमान का क्रम थमने के साथ फिर से ठिठुरन बढ़ गई है। आगामी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

दरअसल, गुरुवार देर रात से ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था। आधी रात से तेज हवाएं चलने का क्रम शुरू हुआ। शुक्रवार भी बादल छाए रहे। हल्द्वानी सहित आसपास क्षेत्र में दिनभर सर्द हवाओं का प्रवाह जारी रहा। शाम करीब तीन बजे हल्की-हल्की बूंदाबांदी के साथ वर्षा का क्रम प्रारंभ हुआ। अक्टूबर के बाद मेघ बरसे तो लोगों के चेहरे खिल उठे। देखते ही देखते बौछारों का क्रम तेज हुआ और छमाछम बारिश शुरू हो गई। जो देर रात तक जारी रही। ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
बारिश और बर्फबारी का क्रम रह सकता है जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हल्द्वानी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि, न्यूनतम पारा 10 डिग्री रहा। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 जनवरी तक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी रह सकता है। मैदानी क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों में वर्षा हो सकती है। ऐसे में ठंड का प्रभाव बना रह सकता है।
13 बीघा बिजली घर का इंसुलेटर फटा, आपूर्ति ठप

हल्द्वानी में शुक्रवार को तेज हवाएं चलने की वजह से कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या भी रही। शाम के समय काफी दिक्कतें हुईं। मुख्य लाइन में पेड़ टकराने से ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। वहीं, शाम करीब पांच बजे 13 बीघा बिजली घर का इंसुलेटर फट गया। ऐसे में उजाला नगर सहित आसपास क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ठंड बढ़ने के बीच बिजली सप्लाई प्रभावित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी नगर के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि देर शाम सप्लाई चालू कर दी गई।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Today: तीन माह बाद पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर, आज भी वर्षा-बर्फबारी और हिमस्खन का अलर्ट

यह भी पढ़ें- Snowfall in Uttarakhand: चकराता में पहली बर्फबारी, रोमांच से भरे सैलानी; इन स्‍पॉट्स पर जन्‍नत सा नजारा

यह भी पढ़ें- Snowfall Photos: वसंत पंचमी पर उत्तराखंड की वादियों को बर्फबारी की सौगात, मसूरी में जोरदार स्‍नोफॉल
Pages: [1]
View full version: Uttarakhand Weather: ऋतुराज साथ लाया बौछारें, सूखा खत्म और बढ़ी ठंड; आज भी होगी बर्फबारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com