deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

नौकरी के साथ अफसर बनना होगा आसान, यूपी के छात्र ने तैयार की पर्सनल मैनेजर एप्लीकेशन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Mobile-Lost-1767501977134_v-1769172337624_m.webp



आकाश शर्मा, शामली। नौकरी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की योजना बना रहे युवाओं के लिए खास खबर है। कैराना निवासी कक्षा नौ के एक छात्र ने एटीएल (अटल टिंकरिंग लैब) में पीएम (पर्सनल मैनेजर) नाम की एप्लीकेशन को तैयार किया है। यह एप्लीकेशन नौकरी के साथ ही आपकी तैयारी और दिनचर्या को भी तय करेगी। यह एप्लीकेशन एआइ की मदद से कार्य करेगी, और इंटरनेट की मदद से जिस भी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उसका पूरा पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगी। फिलहाल अनुमति के लिए एप्लीकेशन को नीति आयोग भेजा गया है।

शामली के कैराना रोड स्थित स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल में कैराना निवासी शहजाद के पुत्र असीम कक्षा नौवीं के छात्र है। शामली के परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं। असीम ने स्कूल में स्थित एटीएल लैब में लैब प्रभारी आयुष वर्मा के साथ कार्य करते हुए एप्लीकेशन को तैयार किया है।

असीम ने बताया कि उसके परिवार और आसपास में बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, लेकिन पारिवारिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें नौकरी करनी पड़ी। ऐसे में नौकरी के साथ पढ़ाई करना मुश्किल था, इसलिए लैब में तीन महीने कार्य करते हुए एप्लीकेशन को तैयार किया।

लैब प्रभारी ने बताया कि इस एप्लीकेशन को पर्सनल मैनेजर का नाम दिया गया। यह एप्लीकेशन नौकरी के साथ पढ़ाई में मदद करती है। पूरे दिन की दिनचर्या तय करते हुए पढ़ाई, नौकरी, सोना, घूमना और भोजन के लिए भी समय तय करती है। यदि तय समय पर पढ़ाई शुरू नहीं की तो यह अलार्म के माध्यम से अलर्ट भी करेगी।

इससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाला युवा तय समय पर पढ़ाई शुरू कर सकें। उन्होंने बताया कि एप्लीकेशन को तैयार करने के बाद अनुमति के लिए नीति आयोग में भेजा गया है। करीब तीन महीने में अनुमति मिलने की उम्मीद है। इसके बाद एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर, आइओएस को बेच दिया जाएगा।

ऐसे कार्य करेगी एप्लीकेशन
एप्लीकेशन को शुरुआत करने के दौरान अपना नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद अपना लक्ष्य और लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय तय करना होगा। फिर जिस भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी है, उसके बारे में जानकारी भरनी होगी। इसके बाद एप्लीकेशन एआइ के माध्यम से पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगी और पढ़ाई के लिए नौकरी के अलावा समय निकालकर पढ़ने के लिए कहेगी। लैब प्रभारी ने बताया कि यह एप्लीकेशन पर्सनल मैनेजर की तरह कार्य करती है इसलिए एप्लीकेशन को पीएम नाम दिया गया।


स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल में एटीएल लैब में समय-समय पर छात्र-छात्राएं अभ्यास करते हुए विभिन्न एप्लीकेशन तैयार करते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ विज्ञान से छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए अटल टिंकरिंग लैब है। अब छात्र असीम ने पीएम एप्लीकेशन को तैयार किया है। -आयुष वर्मा, प्रभारी एटीएल लैब, शामली
Pages: [1]
View full version: नौकरी के साथ अफसर बनना होगा आसान, यूपी के छात्र ने तैयार की पर्सनल मैनेजर एप्लीकेशन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com