पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शादी के दौरान हुआ आत्मघाती हमला, पांच लोगों की मौत; 10 घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/bomb-1769214783490_m.webpखैबर पख्तूनख्वा में शादी के दौरान हुए आत्मघाती हमला, पांच लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में शुक्रवार रात एक शांति समिति सदस्य के आवास पर शादी समारोह के दौरान हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए और दस घायल हो गए।
डेरा इस्माइल खान जिले के जिला पुलिस अधिकारी, सज्जाद अहमद साहिबजादा ने पुष्टि की कि यह एक आत्मघाती बम विस्फोट था जो कुरैशी मोड़ के पास शांति समिति प्रमुख नूर आलम मेहसूद के आवास पर शादी समारोह के दौरान हुआ।
बताया जा रहा है कि हमले के समय मेहमान नाच रहे थे। विस्फोट से कमरे की छत गिर गई, जिससे बचाव कार्य बाधित हुआ और मलबे के नीचे फंसे लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो गया। जिला मुख्यालय अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
एक बयान में, खैबर पख्तूनख्वा रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने कहा कि पांच शव और 10 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सात एम्बुलेंस, एक दमकल वाहन और एक आपदा राहत वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए थे और बचाव अभियान जारी था।
अधिकारियों ने इलाके को घेर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, मृतकों में शांति समिति के नेता वहीदुल्लाह मेहसूद उर्फ जिगरी मेहसूद भी शामिल थे।
Pages:
[1]