CSJMU के 19 छात्र-छात्राओं को MNC में मिली नौकरी, शानदार प्लेसमेंट पाकर खिल उठे चेहरे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/27_08_2025-csjmu_kanpur_24026614-1769202058525_m.webpजागरण संवाददाता, कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित हुए प्लेसमेंट ड्राइव में आई मल्टीनेशनल कंपनियों ने 19 छात्र-छात्राओं को नौकरी आफर की है।
इन छात्रों को 6.5 लाख रुपए तक पैकेज दिया गया है। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक डा. प्रवीण भाई पटेल ने बताया कि पनेसिया स्मार्ट साल्यूशंस ने पांच छात्रों को 2.4 लाख से 3.6 लाख रुपए के पैकेज पर नौकरी दी है।
वहीं, श्री सीमेंट लिमिटेड कंपनी ने 11 छात्रों को पांच लाख रुपए का पैकेज दिया है। बर्जर पेंट्स कंपनी ने तीन छात्रों को 6.5 लाख रुपए के पैकेज का आफर दिया है। वि.
Pages:
[1]