deltin55 Publish time 2025-10-8 13:24:54

ओवैसी के बयान पर तरुण चुघ का पलटवार- मुस्लिम ...


वक्फ कानून पर भाजपा का स्पष्टीकरण, ओवैसी पर वोट बैंक राजनीति का आरोप


[*]राहुल गांधी पर भी निशाना, तरुण चुघ ने विदेशी टूलकिट का हवाला दिया
[*]ईमानदारी और विकास ही असली राजनीति है: तरुण चुघ का विपक्ष पर हमला
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार में दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ओवैसी लगातार झूठ बोलकर देश और मुस्लिम समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।   




तरुण चुघ ने ओवैसी के बयान पर कहा कि यह सब तुच्छ वोट बैंक की राजनीति के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून का मस्जिद, दरगाह या कब्रिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। इस कानून का मकसद जकात के धन को सीधे गरीब मुस्लिम, विधवाओं, बेसहारा बच्चों और पसमांदा मुस्लिमों तक पहुंचाना है। वक्फ संपत्ति को भू-माफिया और भ्रष्टाचार के चंगुल से निकालकर जरूरतमंद मुस्लिम समाज के हित में लगाने के लिए यह कानून है।




इसके साथ ही तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार विदेशी टूलकिट के तहत देश के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। देश के संस्थानों, लोकतंत्र, नेतृत्व और नीतियों के खिलाफ विदेश में जाकर बोलना, भ्रम फैलाना और झूठ फैलाना उनकी आदत बन चुकी है।
तरुण चुघ ने 2014 के चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता ने भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति को उखाड़ फेंका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ईमानदार सरकार बनाई। वहीं, जिन युवराज-युवरानियों ने 2004 से 14 तक देश के खजाने को लूटा, 12 लाख करोड़ रुपए की ठगी की, कोयला, कोलगेट, 2जी जैसे कई घोटाले किए, उन्हें जनता ने कान से पकड़कर सत्ता से बाहर जाने का रास्ता दिखाया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में ऐतिहासिक और प्रभावशाली कार्य कर यह साबित किया है कि ईमानदारी और विकास ही असली राजनीति है। देश का जन-जन राहुल गांधी जैसे नौसिखिया युवराज और युवरानियों को लगातार दो दर्जन चुनाव हरा चुका है और अब भी जन-जन का फैसला है कि देश के खिलाफ बोलने वाले दल विपक्ष में बैठेंगे।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg?type=1&v=2
Deshbandhu



Tarun ChughOwaisipoliticsBJP leaderdelhi news









Next Story
Pages: [1]
View full version: ओवैसी के बयान पर तरुण चुघ का पलटवार- मुस्लिम ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com