deltin33 Publish time 3 hour(s) ago

इस्पात नगरी बर्नपुर में नेताजी को किया गया नमन

https://www.jagranimages.com/images/newimg/23012026/23_01_2026-23asa_m_29_23012026_172_m.webp





इस्पात नगरी बर्नपुर में नेताजी को किया गया नमन

जागरण संवाददाता, आसनसोल : पूरे देश के साथ बर्नपुर इस्पात नगरी में भी नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती मनाई गई। इस्पात नगरी के भारती भवन के समक्ष नेताजी की भव्य प्रतिमा के समक्ष प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी इस्को स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी सुरजीत मिश्र, कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन यूपी सिंह, कार्यपालक निदेशक वित्त आरके सिन्हा, सीजीएम नगर सेवा विजेंद्र वीर, सीजीएम मानव संसाधन जितेंद्र कुमार, डीजीएम टाउन विद्युत विभाग राजेश गुप्ता, एजीएम नगर सेवा राकेश रंजन, एजीएम राकेश रोशन, वरिष्ठ प्रबंधक संजय कुमार, एटक के नेता आरएन सिंह सहित दर्जनों लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। नेताजी के बारे में सीजीएम मानव संसाधन जितेंद्र कुमार ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हिन्दू बंगाली परिवार में हुआ था। शाश्वत नियम याद रखें अगर आप कुछ पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ देना होगा। जिसके अंदर सनक नहीं होती, वह कभी महान नहीं बन सकता।
Pages: [1]
View full version: इस्पात नगरी बर्नपुर में नेताजी को किया गया नमन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com