cy520520 Publish time Yesterday 21:57

बिकी हुई जमीन दिखाकर पांच लाख लिए, धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/download-1769186675633_m.webp



संवाद सूत्र, उरुवा बाजार। बिकी हुई भूमि दिखाकर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बांसगांव थाने क्षेत्र के डांगीपार गांव निवासी स्वराज शुक्ला की तहरीर पर खजनी पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित जगदम्बा शुक्ला के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्वराज शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दिल्ली में रहकर व्यवसाय करते हैं। गांव में खेती के लिए भूमि खरीदना चाहते थे। इसी दौरान गांव के ही जगदम्बा शुक्ला ने उनसे संपर्क किया। रुपये की जरूरत बताते हुए उसने अपनी भूमि बेचने की बात कही। इसके बाद उसने हरिहरपुर स्थित भूमि दिखाई और खुद के होने का दावा करते हुए दस्तावेज दिखाकर पांच लाख रुपये में सौदा तय किया।

21 अक्टूबर, 2025 को उन्होंने दो लाख और एक लाख 70 हजार रुपये बैंक खाते में तथा एक लाख 30 हजार रुपये नकद देकर भूमि खरीद ली। इसके बाद 26 अक्टूबर को जब वह भूमि की मेड़बंदी कराने पहुंचे तो गांव की ही नागेश्वर की पत्नी लीलावती ने उन्हें रोक दिया। महिला ने बताया कि उक्त भूमि वह पहले ही 21 मई, 2025 को जगदम्बा शुक्ला से खरीद चुकी है और उस पर काबिज भी हैं।

इस बारे में जब आरोपित से बात कर रुपये वापस मांगे तो उसने अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक जयंत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच उनवल चौकी प्रभारी द्वारा की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: बिकी हुई जमीन दिखाकर पांच लाख लिए, धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com