जालंधर की बिस्किट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 50 फीट तक उठता दिखा धुआं; दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Fire-(6)-1769186095922_m.webpजालंधर में बिस्कुट फैक्ट्री में लगी भीषण आग
संवाद सहयोगी, जागरण, जालंधर। जालंधर के पठानकोट हाईवे पर रायपुर गांव स्थित एक बिस्किट और भुजिया फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसकी लपटें 50 फीट तक ऊंची उठती दिखाई दीं।
सूचना मिलते ही जालंधर और आसपास की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है, पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर जलंधर सहित आस-पास के फायर ब्रिगेड सबडिवीजन की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं।
बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में आगजनी हुई, वहां बिस्किट और भुजिया बनाने का काम किया जाता था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल, संबंधित थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।
Pages:
[1]