cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

मुरादाबाद: भंडारे में चंदे की बात पर भड़का गुस्सा, थाने से लौटते ही कार पर होने लगी ताबड़तोड़ फायरिंग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/firing-1769179158711_m.webp

प्रतीकात्‍मक च‍ित्र



जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। भगतपुर क्षेत्र के गांव कुकरझुंडी में गुरुवार शाम मंदिर पर चल रहे भंडारे के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। पथराव हुआ। इससे भारी बवाल हो गया। दो लोग घायल हो गए। मेडिकल कराकर व थाने से शिकायती पत्र देकर लौट रहे कार सवारों पर गुरुवार की रात फिर से फायरिंग कर दी।

कार सवारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने इस मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की है। एक प्राथमिकी दारोगा के शिकायती पत्र पर दर्ज की गई है। जिसमें दोनों पक्षों के 18 लोगों को आरोपित बनाया है। गांव कुकरझुंडी के शिव मंदिर पर गुरुवार को भंडारे का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान पूर्व प्रधान धर्मेंद्र ने भंडारे करने में आए खर्च के सभी रुपये देने की बात कही।

इसका दूसरे लवी चौधरी ने विरोध करते हुए रुपये लेने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट हुई। मारपीट में अंकुल समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाल लिया। लवी चौधरी घायलों को लेकर रात में थाने पहुंचे। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया।

देर रात लवी चौधरी अपनी कार से घायलों का मेडिकल कराकर दोबारा थाने पहुंचे और वापस अपने घर लौटने लगे। रास्ते में गांव के ही मुलायम उर्फ राजीव, राजीव, नितिन उर्फ दरोगा, शिवम और कुछ अज्ञात लोगों ने कार के आगे अपनी कार लगाकर घेर लिया। लवी चौधरी व उसके साथियों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

उन्होंने किसी तरह भागकर जान बचाई। इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने बताया कि भंडारे में हुए विवाद में लवी चौधरी के शिकायती पत्र पर धर्मेंद्र, मेघांत उर्फ मिलन, मनोज और कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। दूसरी प्राथमिकी फायरिंग करने के मामले में लवी चौधरी के शिकायती पत्र पर मुलायम उर्फ राजीव, राजीव, नितिन उर्फ दरोगा, शिवम को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ दर्ज की।

तीसरी प्राथमिकी दारोगा विनित कुमार के शिकायती पत्र पर लवी उर्फ अजय, सुभाष, सुखवीर उर्फ बबलू, धर्मवीर सिंह, प्रदीप सिंह, कुलवंत, चंचल, अनुज, विपिन, धर्मेंद्र, मेधांत उर्फ मिलन, मनोज, अरविंद्र उर्फ अर्जुन, नितिन उर्फ दरोगा, शिवम, मुलायम उर्फ राजीव, ओमप्रकाश के खिलाफ दर्ज की है।
प्रधानी चुनाव की तैयारी में लगे है दोनों पक्ष

गांव में भंडारा था। सभी गांव लोगों के सहयोग से भंडारा आयोजित किया गया था, लेकिन पूर्व धर्मेंद्र ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। जबकि लवी चौधरी भी प्रधानी चुनावी मैदान में उतरने के प्रयास में है। ऐसे में जब धर्मेंद्र ने भंडारे में खर्च हुए सभी रुपये देने की बात कही तो लवी ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ।




पहले गांव में विवाद हुआ था। उसके बाद दोबारा फायरिंग हुई है। विवाद और फायरिंग के मामले में प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस ने अपनी तरफ से भी प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें 18 लोगों को आरोपित बनाया गया है। सभी आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम जुटी है।

- कुंवर आकाश सिंह, एसपी देहात





यह भी पढ़ें- कचहरी में फाइलें ले गए बंदर और वकीलों को काट रहे कुत्ते; आखिर क्या कर रहा है मुरादाबाद प्रशासन?
Pages: [1]
View full version: मुरादाबाद: भंडारे में चंदे की बात पर भड़का गुस्सा, थाने से लौटते ही कार पर होने लगी ताबड़तोड़ फायरिंग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com