Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर
कठुआ जिले के बिलावर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। बता दें कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने कठुआ जिले के बिलावर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।मारा गया जैश का आतंकी
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जम्मू और कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और CRPF के संयुक्त ऑपरेशन में कठुआ जिले के बिलावर इलाके में एक पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी को मार गिराया गया। जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर चलाए गए एक संयुक्त ऑपरेशन के करीब 10 दिन बाद हुई है। उस ऑपरेशन में कठुआ जिले के बिलावर इलाके में तीन आतंकवादी ठिकानों का पता लगाया गया था।
संबंधित खबरें
World University Rankings 2026: सब्जेक्ट आधारित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट जारी! US-UK का दबदबा, भारत की इन यूनिवर्सिटी को मिली जगह अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 6:10 PM
बिरयानी में मिलाया जहर...पत्नी ने पति को सुलाया मौत की नींद, फिर रात भर देखी एडल्ट फिल्म अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 5:21 PM
VIDEO: \“आप अपना एड्रेस दे दीजिए, मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा\“; केरल के मासूम बच्चे ने जीता पीएम मोदी का दिल, वीडियो वायरल अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 6:04 PM
जानकारी के मुताबिक, किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में लगातार तीसरे दिन बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह ऑपरेशन रविवार को चतरू इलाके में मंदराल-सिंहपोरा के पास सोनार गांव से शुरू हुआ था। यहां जंगलों में छिपे आतंकवादियों से सुरक्षा बलों का सामना हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।गोलीबारी और हमले में एक पैराट्रूपर शहीद हो गया, जबकि सात अन्य जवान घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादातर जवान अचानक हुए ग्रेनेड हमले में छर्रे लगने से घायल हुए थे। सुरक्षा बल पूरे इलाके में सतर्कता के साथ अभियान जारी रखे हुए हैं।
आतंकवादी जंगल के अंदर और आगे भागने में सफल हो गए, लेकिन बाद में सुरक्षा बलों ने उनके बनाए ठिकाने को नष्ट कर दिया। इस ठिकाने में खाने-पीने का सामान, कंबल और बर्तन जैसी सर्दियों में इस्तेमाल होने वाली चीजें रखी हुई थीं। मौके पर हालात का जायज़ा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे।
Pages:
[1]