बिरयानी में मिलाया जहर...पत्नी ने पति को सुलाया मौत की नींद, फिर रात भर देखी एडल्ट फिल्म
आंध्र प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से बिगड़ गई और उसका अंत कथित तौर पर एक सोची-समझी हत्या में हुआ। आरोप है कि एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति को पहले नशीली दवा दी और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने रात भर सामान्य व्यवहार किया और सुबह शोर मचाकर घटना को अलग रूप देने की कोशिश की।घर पर ही की हत्या
पुलिस के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के प्याज व्यापारी लोकम शिवनागराजु की 18 जनवरी की रात उनके ही घर में हत्या कर दी गई। आरोप है कि उनकी पत्नी लक्ष्मीमाधुरी ने खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। जब वह बेहोश हो गए, तो उनका गला घोंटकर जान ले ली गई। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
लोकम शिवनागराजु की शादी साल 2007 में लक्ष्मीमाधुरी से हुई थी और उनके दो बेटे हैं। जांच अधिकारियों के मुताबिक, लक्ष्मीमाधुरी विजयवाड़ा में एक सिनेमा टिकट काउंटर पर काम करती थी।
संबंधित खबरें
World University Rankings 2026: सब्जेक्ट आधारित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट जारी! US-UK का दबदबा, भारत की इन यूनिवर्सिटी को मिली जगह अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 6:10 PM
Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 6:21 PM
VIDEO: \“आप अपना एड्रेस दे दीजिए, मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा\“; केरल के मासूम बच्चे ने जीता पीएम मोदी का दिल, वीडियो वायरल अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 6:04 PM
पत्नी का था अफेयर
इसी दौरान उसका कार ट्रैवल ऑपरेटर गोपी के साथ अफेयर शुरू हो गया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच कई सालों से लगातार झगड़े होते रहे।पुलिस का कहना है कि लक्ष्मीमाधुरी को अपने पति का प्याज का कारोबार पसंद नहीं था और वह इसे अपमानजनक मानती थी। इसी वजह से उसने शिवनागराजु पर यह काम छोड़ने का दबाव बनाया। बाद में उसने हैदराबाद में उसके लिए नौकरी का इंतजाम किया, जहां गोपी अपना बिजनेस चलाता था। लेकिन जब शिवनागराजु वापस घर लौट आए और घर से ही काम करने लगे, तो दोनों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया।
पुलिस ने दी ये जानकारी
मंगलागिरी रूरल सर्किल इंस्पेक्टर वेंकटब्रह्मन ने बताया कि घर में पति की मौजूदगी उसके रिश्ते के रास्ते में रुकावट बन रही थी। इसी वजह से उसने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया। पुलिस के अनुसार, 18 जनवरी को लक्ष्मीमाधुरी ने बिरयानी बनाई और पति लोकम शिवनागराजु के खाने में करीब 20 नींद की गोलियां मिला दीं। खाना खाने के बाद शिवनागराजु गहरी नींद में चले गए।
पुलिस का कहना है कि रात करीब 11:30 बजे गोपी घर आया। उसने शिवनागराजु की छाती पर बैठकर उन्हें दबाए रखा, जबकि लक्ष्मीमाधुरी ने तकिया उनकी नाक और मुंह पर दबा दिया। कुछ देर बाद उनकी सांस रुक गई। दुग्गिराला थाने के एसआई वेंकटारवी ने बताया कि मौत की पुष्टि होने के बाद दोनों आरोपी घर से चले गए।
हत्या के बाद देखा पोर्न वीडियो
हत्या के बाद लक्ष्मीमाधुरी कथित तौर पर पूरी रात घर में अकेली रही और पोर्न वीडियो देखती रही। सुबह करीब 4 बजे उसने पड़ोसियों को फोन कर शोर मचाया और कहा कि उसके पति लोकम शिवनागराजु की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
लेकिन जल्द ही लोगों को शक होने लगा। पड़ोसियों को, जो पति-पत्नी के बीच अक्सर होने वाले झगड़ों और कथित अफेयर के बारे में जानते थे, शव के कान के पास चोट और खून के निशान दिखे। इसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छाती की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई और यह साफ हुआ कि मौत दम घुटने से हुई थी। इससे दिल का दौरा पड़ने की कहानी गलत साबित हो गई।
दुग्गिराला थाने के एसआई वेंकटारवी ने कहा कि मेडिकल जांच से साफ हो गया है कि यह मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि शरीर पर मिले चोट के निशान और मौत का कारण साफ तौर पर हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और लक्ष्मीमाधुरी को हिरासत में ले लिया। वहीं इस हत्या में भूमिका को लेकर गोपी से भी पूछताछ की जा रही है।
Pages:
[1]