deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

RAC खत्म? स्लीपर कोच का किराया भी बदला, रेलवे ने रातोंरात कर दिए कई बड़े बदलाव

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/jagran-photo-1764095871356-1769160054764_m.webp

रेलवे ने वंदेभारत एक्सप्रेस में खत्म की आरएसी टिकट की व्यवस्था



जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलवे ने यात्रियों के सफर को अधिक आरामदायक बनाने के लिए अपने टिकटिंग और कोच नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि अब कुछ चुनिंदा श्रेणियों की ट्रेनों में आरएसी सीट का प्रावधान पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को आधी सीट पर सफर करने की मजबूरी से निजात मिलेगी। रेलवे के द्वारा वंदे भारत (स्लीपर) ट्रेन में आरएसी टिकट की व्यवस्था पूरी तरह से खत्म कर दी गई है।

रेलवे बोर्ड ने 9 जनवरी को जारी अपने सर्कुलर में कहा, वंदे भारत स्लीपर के लिए न्यूनतम चार्ज होने वाली दूरी 400 किमी होगी। इस ट्रेन के लिए सिर्फ कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे। इसलिए आरएसी/वेटलिस्टेड/आंशिक रूप से कन्फर्म टिकट का कोई प्रावधान नहीं होगा।

सभी उपलब्ध बर्थ एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) के दिन से उपलब्ध होंगी। नए नियमों के अनुसार, स्लीपर क्लास के लिए कम से कम 200 किमी का किराया देना होगा, जो 149 रुपये है। सेकंड क्लास के लिए, न्यूनतम किराया 50 किमी तय किया गया है, यानी 36 रुपये।

रिजर्वेशन चार्ज और सुपरफास्ट चार्ज अलग से लगेंगे। अगर कोई यात्री सिर्फ 100 किमी की यात्रा करता है, तो भी उसे स्लीपर क्लास में 200 किमी का न्यूनतम किराया देना होगा। इसके अलावा, अब स्लीपर क्लास में सिर्फ तीन कैटेगरी के कोटा मिलेंगे। महिलाएं, दिव्यांग व्यक्ति और सीनियर सिटिजन। इस ट्रेन में कोई दूसरा कोटा लागू नहीं होगा।

रेलवे बोर्ड ने सीनियर सिटिजन और बच्चों के साथ यात्रा करने वालों के लिए लोअर बर्थ शुरू की हैं। सिस्टम 60 साल या उससे ज़्यादा उम्र के पुरुषों और 45 साल या उससे ज़्यादा उम्र की महिलाओं को लोअर बर्थ देने की कोशिश करेगा। बर्थ का अलॉटमेंट उपलब्धता के आधार पर होगा। मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि ये नियम दिल्ली रेलवे बोर्ड द्वारा जारी की गई है।
Pages: [1]
View full version: RAC खत्म? स्लीपर कोच का किराया भी बदला, रेलवे ने रातोंरात कर दिए कई बड़े बदलाव

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com