LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

लखीमपुर में प्रस्ताव के बाद भी नहीं बनी सड़क, निर्माण की राह देख रहे ग्रामीण

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Sant-Kabir-Nagar-News--1768816444001-1769159595614_m.webp

प्रस्ताव के बाद भी नहीं बनी सड़क। फाइल फोटो



संवादसूत्र, चपरतला (लखीमपुर)। क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए अलियापुर तिराहा से चपरतला अंडरपास तक लगभग 1400 मीटर लंबे संपर्क मार्ग के निर्माण की आगणन वित्तीय रूपरेखा तैयार कर शासन को भेज दी गई थी। इसके बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई। लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है, किसानों की खुशियां फीकी पड़ती नजर आ रही हैं।

डीसीएम प्रमुख प्रभात कुमार सिंह के निर्देशन पर प्रबंधक जनसंपर्क दीपक मिल्टन की विशेष पैरवी पर क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए अलियापुर तिराहा से चपरतला अंडरपास तक लगभग 1400 मीटर लंबे संपर्क मार्ग की रूपरेखा तैयार की गई।

जनहित की समस्या होने के चलते लोक निर्माण विभाग के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर सड़क निर्माण का प्रस्ताव 99.49 लाख रुपए तैयार कर मुख्यालय भेज दिया गया।

जिसके बाद से क्षेत्र के किसानों में सड़क के निर्माण को लेकर डीसीएम अजबापुर के प्रति खुशी का माहौल दिखाई दे रहा था। लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे यह सड़क केवल कागजों व अखबारों की सुर्खियां बनकर ही रहती दिखाई दे रही है। सैकड़ो की संख्या में रोजाना गन्ने से भरी ट्रालियां हाईवे के यूटर्न से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

इस बाबत इकाई प्रमुख अजबापुर प्रभात कुमार सिंह के द्वारा विशेष पैरवी भी की जा रही है। इस मामले में प्रबंधक जनसंपर्क दीपक मिल्टन ने बताया कि यूनिट हेड की विशेष पैरवी पर अशोक द्विवेदी प्रमुख अभियंता विभाग एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग से इस संदर्भ में मिला गया। जिस पर स्थानीय जनहित की समस्या को लेकर चर्चा की गई।

सड़क प्रस्ताव के लिए आवेदन बनाकर शासन को भेज दिया गया था। जल्द ही विभागाध्यक्ष के द्वारा सड़क निर्माण को हरी झंडी देने की बात कही गई। अब यह आदेश सिर्फ कागजों पर ही सीमित रहेंगे या किसानों को इन ब्लैक स्पाट से बचने के लिए डीसीएम शुगर का यह प्रयास सफल होता दिखाई देगा।

फिलहाल क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में किसान इस सड़क के निर्माण की आस संजोए बैठे हैं। क्षेत्रीय गन्ना डायरेक्टर अनिल राठौर ने बताया कि डीसीएम शुगर के इकाई प्रमुख द्वारा बराबर इस पर विशेष पैरवी की जा रही है। जल्द ही डीसीएम शुगर की मेहनत रंग लाएगी और किसानों को एक नई चमचमाती सड़क मिलेगी।
Pages: [1]
View full version: लखीमपुर में प्रस्ताव के बाद भी नहीं बनी सड़क, निर्माण की राह देख रहे ग्रामीण

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com