Chikheang Publish time 4 hour(s) ago

यूपी को मिलेगी एक और सिक्स लेन हाईवे की सौगात! गोंडा और बलरामपुर से अयोध्या पहुंचना होगा आसान, डिजाइन तैयार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/up-news-(2)-1769141533259_m.webp

अयोध्या-गोंडा-बलरामपुर के प्रस्तावित सिक्सलेन रोड की डिजाइन नारंगी रंग में



पवन मिश्र, जागरण गोंडा। देवीपाटन मंडल की बहु प्रतीक्षित परियोजना अयोध्या-गोंडा-बलरामपुर राष्ट्रीय मार्ग की छह लेन की डिजाइन तैयार हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजे नक्शे के अनुसार 65 किलोमीटर लंबी सिक्सलेन का आठ किलोमीटर हिस्सा अयोध्या रिंगरोड में शामिल रहेगा।

नवाबगंज में निर्माणाधीन अयोध्या रिंग रोड से निकली 57 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन राष्ट्रीय मार्ग पुरानी सड़क (गोंडा-नवाबगंज)के दक्षिण होते हुए गोंडा शहर में प्रस्तावित रिंगरोड में जुड़ेगा। यहां पुरानी (गोंडा-नवाबगंज) सड़क को क्रॉस कर उसके उत्तर तरफ होते हुए गोंडा-बलरामपुर के पुराने मार्ग को पार कर पश्चिम से निकलेगा और फिर शामली एक्सप्रेस-वे में जुड़ जाएगा।

यह मार्ग बनने के बाद अयोध्या से गोंडा 35 किलोमीटर व गोंडा से बलरामपुर 22 किलोमीटर दूर रह जाएगा। बलरामपुर व श्रावस्ती के साथ नेपाल तक के लोगों का भी अयोध्या पहुंचना आसान हो जाएगा।

वर्ष 2018 में 43 किलोमीटर लंबी बलरामपुर की टू लेन सड़क बनी थी। तब से मरम्मत तक नहीं हुई जबकि, प्रतिदिन दस हजार वाहनों समेत एक लाख लोगों का रोजाना आवागमन होता है। निर्माण के साल ही इसे नेशनल हाईवे (एनएच-330) का दर्जा मिला तो इसे फोरलेन बनाने की मांग उठने लगी।

वर्ष 2023 में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड अयोध्या ने गोंडा-बलरामपुर-अयेाध्या मार्ग काे फोरलेन बनाने का प्रस्ताव राजमार्ग मंत्रालय को भेजा लेकिन, यातायात भार कम होने से गोंडा-बलरामपुर को फोरलेन की स्वीकृति नहीं मिली। जनवरी 2024 में अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो देश के बड़े उद्योगपतियों का रुझान अयोध्या के साथ गोंडा की तरफ हुआ।

इसके बाद अयोध्या से गोंडा को जोड़ने के लिए 35 किलाेमीटर लंबे सिक्स लेन राष्ट्रीय मार्ग बनाने की तैयारी शुरू हुई। सर्वे शुरू ही हुआ था कि इसका विस्तार गोंडा के साथ बलरामपुर तक कर दिया गया, जिसकी अब डिजाइन भी तैयार है।

57 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन के लिए खरीदी जाएगी 600 हेक्टेयर भूमि

सिक्स लेन हाईवे नवाबगंज के महेशपुर में बन रहे अयोध्या रिंग रोड से निकलेगी, जो पुरानी सड़क के बजाय खेतों से होते हुए गोंंडा पहुंचेगी। यहां से जाकर बलरामपुर में गुजर रहे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगी। 25 मीटर चौड़े हाईवे बनाने के लिए करीब 90 मीटर चौड़ाई की जमीन ली जाएगी।

हाईवे का मुख्य हिस्सा फोरलेन ही रहेगा लेकिन, दोनों तरफ सर्विसलेन देते हुए इसे सिक्स लेन हाईवे बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 600 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाएगी। अयोध्या एनएच डिवीजन के अधिशासी अभियंता एसके मिश्र ने बताया कि छह लेन मार्ग की डिजाइन मंत्रालय को भेजी है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- हल्के में न लें ये नया ट्रैफिक रूल...एक साल में सिर्फ 5 चालान और ड्राइविंग लाइसेंस हो जाएगा सस्पेंड
Pages: [1]
View full version: यूपी को मिलेगी एक और सिक्स लेन हाईवे की सौगात! गोंडा और बलरामपुर से अयोध्या पहुंचना होगा आसान, डिजाइन तैयार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com