LHC0088 Publish time 4 hour(s) ago

सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण, धुएं के गुबार से भर गया इलाका; आग पर काबू पाने में जुटीं टीमें

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Jagran-News-(223)-1769141588575_m.webp

सोनीपत में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जागरण



जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत में एक निवार फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। महमूदपुर रोड स्थित श्याम टेक्सटाइल में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई गई। आग शुक्रवार सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच लगी, जब फैक्ट्री में कामकाज बंद था।

वहीं, आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। गोहाना से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए खरखौदा और सोनीपत से भी दो गाड़ियां मंगवाई गई। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/23/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-23-at-09.37.42-1769141718929.jpeg

फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, तैयार निवार (चरवाई) और मशीनरी का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग सुबह के समय लगी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन केंद्र की टीमें आग बुझाने पर लगी हैं।
हाईवे पर चलते कंटेनर के केबिन में लगी आग

रोहतक-सोनीपत हाईवे स्थित गांव बड़ौता में बाईपास के निकट चलते हुए कंटेनर में अचानक आग लग गई। कंटेनर में चावल भरा हुआ था।

उत्तर प्रदेश का रहने वाला चालक गोहाना चावल से भरे कंटेनर को गुजरात लेकर जा रहा था। जब कंटेनर हाईवे पर पहुंचा तो उसने अचानक केबिन से धुआं निकलता देख। चालक कंटेनर को रोककर उससे कूद गया। देखते ही देखते कंटेनर के पूरे केबिन में आग फैल गई।

कंटेनर के मालिक गांव कटवाल के संदीप ने बताया कि कंटेनर में लाखों रुपये की कीमत का चावल भरा हुआ था। केबिन के भीषण आग लगने के बाद साथ में कंटेनर के हिस्से भी धुआं निकलता दिखाई दिया। इससे चावल में भी नुकसान की संभावना है। यह घटना गुरुवार रात को हुई। फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया पूरा केबिन जल चुका था।
Pages: [1]
View full version: सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण, धुएं के गुबार से भर गया इलाका; आग पर काबू पाने में जुटीं टीमें

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com