LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

आगरा में दर्दनाक हादसा: सड़क पर दौड़ती कार बनी आग का गोला, LIC एजेंट जिंदा जला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/agra-news-1769134003031_m.webp

आग की लपटों से घिरी कार



जागरण संवाददाता, आगरा। सड़क पर दौड़ रही कार गुरुवार रात नौ बजे जगदीशपुरा क्षेत्र के मघटई तिराहा के पास अचानक आग का गोला बन गई। गाड़ी का लॉक नहीं खुलने से चालक उसके अंदर ही फंसकर जिंदा जल गया।

कार से उठतीं आग की लपटें और चालक की चीख से इलाका गूंज उठा। जब तक आग बुझी, चालक की मृत्यु हो चुकी थी। दिलदहला देने वाली घटना की जानकारी मिलने पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे स्वजन ने शिनाख्त कर ली।

कमला नगर के सुभाष नगर शीतल अपार्टमेंट निवासी एलआइसी एजेंट 48 वर्षीय वीरेंद्र ठाकवानी गुरुवार दोपहर तीन बजे आई टेन ग्रांड डीजल कार से बोदला से बिचपुरी की ओर जा रहे थे। गुरुवार रात नौ बजे अछनेरा-भरतपुर मार्ग पर मघटई तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई।

वीरेंद्र ने कार रोकी, लेकिन सेंट्रल लॉक होने के कारण गेट नहीं खुला और वे अंदर ही फंस गए। कुछ ही पल में कार ने पूरी आग को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिंदा जले वीरेंद्र मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन वहां मौजूद लोग उसे बाहर निकालने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

कुछ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जगदीशपुरा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। रात 9.27 बजे कार से निकाला जा सका। तब तक गाड़ी के साथ ही वीरेंद्र पूरी तरह से जल चुके थे।

हादसे के कारण भरतपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलने ही चालक के स्वजन एसएन मेडिकल कालेज पहुंचे। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा प्रदीप कुमार ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।
Pages: [1]
View full version: आगरा में दर्दनाक हादसा: सड़क पर दौड़ती कार बनी आग का गोला, LIC एजेंट जिंदा जला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com