deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार, लोगों में मची अफरातफरी; कार सवार दो युवक हुए फरार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/car-1769108501870_m.webp



जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सदर बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी लोहे की सीढ़ियों को तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी।
देर रात हुए हादसे से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। इसी बीच कार सवार दो युवक फरार हो गए, जबकि एक युवक को आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

थाना प्रभारी कपिल देव ने बताया कि खलासी लाइन चौकी क्षेत्र में बुधवार देर रात करीब 11 बजे चालक को झपकी आने के चलते तेज रफ्तार आइ-20 कार स्टेशन रोड पर अनियंत्रित हो गई। सड़क के पास लगी लोहे की सीढ़ी को तोड़ते हुए तेज रफ्तार कार सामने दुकान में जा घुसी।

इस दौरान अपनी दुकान बंदकर जा रहे दुकानदार कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। आसपास के लोगों ने चालक को बाहर निकाला। आसपास के लोगों ने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे, जिनमें से दो युवक हादसा हाेते ही भाग निकले।

लोगों ने कार सवार एक युवक को पकड़ लिया और डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान सागर कुमार निवासी छिदबना के रूप में हुई।

थाना प्रभारी ने बताया कि कार सवार युवक को चोट लगी थी। उसे उपचार दिलाया गया। मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली। गुरुवार सुबह पीड़ित दुकानदार और कार सवार युवक के स्वजन में फैसला हो गया।

कहासुनी को लेकर युवक पर हमला, घायल

उधर, गांव दंघेड़ा निवासी युवक सन्नी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार, लोगों में मची अफरातफरी; कार सवार दो युवक हुए फरार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com