वन निगम को 6.95 करोड़ का चूना लगाने वाले आरोपितों के थाईलैंड भागने की आशंका, ट्रैवल कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए थे 15700000
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/download-1769097986698_m.webpराज्य ब्यूरो, लखनऊ। बैंक आफ इंडिया की लखनऊ के सदर बाजार शाखा में वन निगम का फर्जी खाता खुलवा कर 6.95 करोड़ रुपये हड़पने वाले आरोपितों के थाईलैंड भागने की आशंका है। सीबीआ की अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि मुख्य आरोपित दीपक संजीव सुवर्णा व अनीश उर्फ मनीष ने एक ट्रेवल कंपनी के खाते में 1.57 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए थे। यह कंपनी थाईलैंड की बताई जा रही है और कई देशों में इसके कार्यालय हैं।
एफडी की अवधि पूरी होने के बाद वन निगम ने दूसरे बैंक में एफडी कराने के लिए बिड आमंत्रित की थी। वहीं, पिछले वर्ष दिसंबर में दीपक संजीव सुवर्णा और अनीश उर्फ मनीष ने बैंक आफ इंडिया की सदर बाजार शाखा से संपर्क कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर एफडी स्थानांतरित करा ली।
साथ ही बैंक में सावधि जमा का एक अन्य खाता भी खुलवा कर आरोपितों ने पांच जनवरी को चेक नंबर 177258 के जरिए आरबीएल बैंक की नई दिल्ली स्थित कीर्ती नगर शाखा में आल ड्रीम डेस्टीनेशन के खाता नंबर 409220867947 में 1.57 करोड़ रुपये स्थानांतरित कराए थे। सीबीआइ ने कंपनी से संबंधित बैंक खाते और उसमें भेजी गई राशि की जानकारी मांगी है। उम्मीद है कि थाईलैंड फरार होने के लिए आरोपितों ने इसी कंपनी की मदद ली है।
बैंक आफ महाराष्ट्र में भी हुई थी वन निगम का फर्जी खाता खोलने की कोशिश
तीन माह पहले बैंक आफ महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने वन निगम का फर्जी खाता खोलने की कोशिश की थी। बैंक अधिकारियों ने वन निगम को वह प्राधिकार पत्र भेज दिया था जिसके आधार पर बैंक में खाता खुलवाने की कोशिश की गई थी। जांच में वह प्राधिकार पत्र फर्जी पाया गया था। भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिए वन निगम मुख्यालय के उस सभागार में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्णय लिया गया है जहां एफडी के लिए बैंकों की बिड खोली जाती है। साथ ही वन निगम ने बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की वीडियोग्राफी भी कराने का निर्णय लिया है।
Pages:
[1]