गो-तस्करी रैकेट के खिलाफ ओडिशा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 बैंक खाते फ्रीज, करोड़ों की नकदी-वाहन जब्त
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Go-taskar-1769117562358_m.webpसांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। गो-तस्करी नेटवर्क के खिलाफ ओडिशा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केंदुझर जिले में करीब 200 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। ये खाते कथित तौर पर गो-माफिया से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनमें से कई खातों के साथ बैंक लॉकर भी जुड़े हैं, जिन्हें अब जांच के दायरे में लाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पिछले सप्ताह केंदुझर, भद्रक, जाजपुर, बालेश्वर और मयूरभंज जिलों में की गई व्यापक छापेमारी के बाद की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने करोड़ों रुपये नकद के साथ-साथ लाखों रुपये मूल्य के वाहन जब्त किए। भारी मात्रा में बरामद नकदी ने गो-तस्करी सिंडिकेट के बड़े नेटवर्क और उसकी आर्थिक मजबूती को उजागर किया है।
जांच के दौरान केन्दुझर शहर स्थित यूनियन बैंक की मुख्य शाखा में एक खाता सामने आया, जो तुरुमुंगा निवासी गो-माफिया आरोपी अरुण कुमार साहू उर्फ मंटू के नाम पर दर्ज है। इसके अलावा, जिले के तेलकोई थाना क्षेत्र में गो-तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बैंक खातों को भी जब्त किया गया है।
केंदुझर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्नेहाशीष साहू ने बताया कि अब तक करीब 200 संदिग्ध बैंक खातों की पहचान की जा चुकी है। सभी खातों को फ्रीज करने के लिए संबंधित बैंकों को पत्र भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश खाते पहले ही फ्रीज हो चुके हैं और कई खातों से जुड़े लॉकरों की भी जांच की जा रही है।
एएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग जिलों में जाकर बैंक लॉकरों की जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में गो-तस्करी रैकेट से जुड़े और भी वित्तीय लेन-देन व संपत्तियों का खुलासा हो सकता है।
Pages:
[1]