Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

पटना एयरपोर्ट पर तीन नए एयरोब्रिज तैयार, शुरू होने पर 2-3 मिनट में यात्री पहुंच सकेंगे विमान तक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Patna-Airport-(3)-1769102837945_m.webp

पटना एयरपोर्ट पर तीन नए एयरोब्रिज बनकर तैयार। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, पटना। पटना एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। निर्माधिन तीन नए एयरोब्रिज बनकर तैयार हो गया है। इनके संचालन की अनुमति के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को प्रस्ताव भेज दिया है।

स्वीकृति मिलते ही इन्हें यात्रियों के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा। एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो एक एयरोब्रिज के संचालन की अनुमति मिल गई है। 31 जनवरी तक इसके आपरेशनल होने की संभावना है। नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर कुल पांच एयरोब्रिज बनना था। अभी दो एयरोब्रिज पटना एयरपोर्ट पर आपरेशनल है। एक और शुरू होने के बाद संख्या तीन हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार, तीसरा एयरोब्रिज डिपार्चर गेट नंबर 11 से जोड़े जाएंगे। इसके लिए विमान पार्किंग बे नंबर 9 निर्धारित की गई है। फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर दो एयरोब्रिज कार्यरत हैं।

इनमें पहला एयरोब्रिज डिपार्चर गेट नंबर 9 पर है, जिसे वर्ष 2025 के जून माह में एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय स्थापित किया गया था, जबकि दूसरा एयरोब्रिज गेट नंबर 10 पर 15 नवंबर 2025 से यात्रियों के लिए उपलब्ध है।

एयरोब्रिज की संख्या बढ़ने से यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। इससे विमान में चढ़ने और उतरने में समय की काफी बचत होगी और यात्रियों को वर्षा, धूप व अन्य मौसम की परेशानियों से राहत मिलेगी।

एयरोब्रिज के जरिए यात्री सीधे डिपार्चर गेट से मात्र दो से तीन मिनट में विमान तक पहुंच सकेंगे। एयरपोर्ट पर बढ़ती उड़ानों और यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह सुविधा यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएगी।

यह भी पढ़ें- शौच के लिए निकली महिला से दुष्कर्म; सोनबरसा में पड़ोसी ने किया वारदात, प्राथमिकी दर्ज

यह भी पढ़ें- सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे बैंक! बैंक कर्मियों ने निकाला आक्रोश मार्च, 27 जनवरी को हड़ताल
Pages: [1]
View full version: पटना एयरपोर्ट पर तीन नए एयरोब्रिज तैयार, शुरू होने पर 2-3 मिनट में यात्री पहुंच सकेंगे विमान तक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com