वरिष्ठ पत्रकार विजय भट्ट ने छोड़ा एचटी मीडिया
देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार विजय भट्ट ने सोमवार को दैनिक हिन्दुस्तान से त्यागपत्र दे दिया है। वे पिछले 12 साल से दैनिक हिन्दुस्तान देहरादून में डेस्क पर काम कर रहे थे। फिलहाल उन्होंने हिन्दुस्तान छोड़ने के लिए निजी कारण बताया है।
https://www.deltin51.com/url/picture/slot2990.jpeg
वे अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिन्दुस्तान के साथ ही कई पत्र पत्रिकाओं में काम कर चुके हैं। कोटद्वार के रहने वाले विजय भट्ट के इस्तीफे से मीडिया जगत में हलचल है। उन्हें कुछ नेशनल अखबारों से भी आफर की सूचना है।
Pages:
[1]