deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

जमुई : टेलवा पुल पर होगी सीमेंट की नीलामी, रेलवे ने कर ली है तैयारी, तारीख जान लीज‍िए

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Jamui-Cement-1769113174998_m.webp

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर



संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत सिमुलतला और लाहाबन सेक्शन के बीच टेलवा पुल के समीप पड़ी 3771 बोरी सीमेंट की नीलामी अब 24 जनवरी को होगी। पिछली बार अपेक्षित मूल्य न मिलने के कारण रद हुई प्रक्रिया के बाद रेलवे प्रशासन ने दूसरी बार नीलामी के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
शन‍िवार को सुबह 11:30 बजे तक पहुंचे

रेलवे प्रशासन द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार, आगामी शनिवार को टेलवा पुल के पिलर सं. 344/16 के पास जैसे है, जहां है के आधार पर नीलामी होगी। इसके लिए अधिकारियों को सुबह 11:30 बजे तक साइट पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
पिछली बार 223 रुपये की बोली पर फंसा था पेच

इससे पहले 15 जनवरी को आयोजित नीलामी में आठ व्यवसायियों ने हिस्सा लिया था। उस समय बोली अधिकतम 223 रुपये प्रति बोरी तक पहुंची थी, लेकिन मौके पर मौजूद मंडल वाणिज्य प्रबंधक पी. मल्काराज ने इसे रेलवे द्वारा तय आरक्षित मूल्य से कम बताते हुए नीलामी रद कर दी थी। उस दौरान सबसे ऊंची बोली लगाने वाले व्यवसायी ने नाराजगी भी जताई थी, लेकिन बाद में सभी की जमानत राशि वापस कर दी गई थी।
27 दिसंबर 2025 को लाहाबन और सिमुलतला के बीच एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी

ज्ञात हो कि 27 दिसंबर 2025 को लाहाबन और सिमुलतला के बीच एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी। इस दुर्घटना में हजारों सीमेंट की बोरियां बिखर गई थीं। रेलवे ने इनमें से 3771 बोरियों को सुरक्षित पाया था, जिनका निस्तारण अब सार्वजनिक नीलामी के जरिये किया जा रहा है। रेलवे का प्रयास है कि इस बार उचित मूल्य प्राप्त कर इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाए और सरकारी राजस्व की हानि न हो। पिछली अव्यवस्था और असमंजस से बचने के लिए इस बार रेलवे ने माइक्रो-प्लानिंग की है। 24 जनवरी की नीलामी के लिए अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
Pages: [1]
View full version: जमुई : टेलवा पुल पर होगी सीमेंट की नीलामी, रेलवे ने कर ली है तैयारी, तारीख जान लीज‍िए

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com