मलबा माफिया की दबंगई: डिप्टी चेयरमैन को कुचलने की कोशिश, यमुनापार की सड़कें बनीं मलबा डंपिंग जोन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/arrested-1769083720012-1769090784824-1769090797612-1769112970292-1769112977570_m.webpपुलिस अब चालक जोगिंदर से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। यमुनापार की सड़कें मलबे की डंपिंग जोन बनती जहा रही हैं। शायद ही कोई सड़क होगी जिसपर मलबे का ढेर न लगा हो। दिल्ली नगर निगम से लेकर दिल्ली पुलिस तक हाथ पर हाथ रखें तमाशा देख रही है। बृहस्पतिवार को शाहदरा दक्षिणी जोन के डिप्टी चेयरमैन राजू सचदेवा ने कड़कड़ी मोड़ पर मलबा डाल रहे ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश की।
चालक जोगिंदर से पूछताछ
आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। वह बाल-बाल बच गए। कुछ दूर पीछा करके उन्होंने अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। उसी दाैरान वहां से गुजर रही दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन को अरोपित को सौंप दिया। प्रीत विहार थाना ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। पुलिस चालक जोगिंदर से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
सड़क पर मलबा डाले जाने का विरोध किया
राजू सचदेवा ने बताया कि वह बृहस्पतिवार दोपहर को खुरेजी से पटपड़गंज स्थित निगम के जोनल कार्यालय जा रहे थे। जब वह कड़कड़ी मोड़ पर पहुंचे तो सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्राली से मलबा डाला जा रहा था। वह अपनी कार से नीचे उतरे और सड़क पर मलबा डाले जाने का विरोध किया। आरोप है कि तभी चालक ने उनको कुचलने की कोशिश की।
डिप्टी चेयरमैन ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ा
डिप्टी चेयरमैन ने किसी तरह खुद को बचाया। चालक ट्रैक्टर लेकर वहां से भागने लगा। करीब 20 मीटर पीछा कर डिप्टी चेयरमैन ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर चालक का चालान कर दिया। डिप्टी चेयरमैन ने कहा कि यह मलबे के ट्रैक्टर जानलेवा हैं। प्रदूषण फैलाने के साथ ही सड़क पर हादसों का कारण बन रहे हैं।
दैनिक जागरण प्रमुखता से मलबे की समस्या को उठा रहा
दैनिक जागरण सड़कों पर अवैध रूप से डाले जा रहे मलबे की समस्या को प्रमुखता से उठा रहा है। उस सिस्टम पर चोट कर रहा है जो देश की राजधानी की सड़कों को सुरक्षित यातायात के लिए बेहतर नहीं बना पा रहा है। सवाल यह है कि आखिर वह कौन लोग हैं जाे रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले में सड़कों पर अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली से मलबा डाल रहे हैं।
एमसीडी शाहदरा दक्षिणी जोन के चेयरमैन रामकिशोर शर्मा का कहना है कि दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर पर पूरी तरह से रोक है, इसके बावजूद ट्रैक्टर चल रहे हैं। इसमें कहीं न कहीं कुछ अधिकारियों की मिलीभगत है। दावा किया है दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के तीन ट्रैक्टर मलबा उठाने के लिए चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस बार सदन में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे और समाधान करवाएंगे।
यह भी पढ़ें- मंगोलपुरी हत्याकांड में डीयू के एक छात्र समेत पांच आरोपी पकड़े, आधा किलोमीटर पीछा कर चाकुओं से था गोदा
Pages:
[1]