मंगोलपुरी हत्याकांड में डीयू के एक छात्र समेत पांच आरोपी पकड़े, आधा किलोमीटर पीछा कर चाकुओं से था गोदा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/cctv-1769112231942_m.webpमंगोलपुरी एन ब्लाॅक में हमला कर भागते बदमाश व गली में खड़े स्थानीय लोग। फोटो सौजन्य- सीसीटीवी फुटेज
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बाहरी जिले के मंगोलपुरी स्थित एन ब्लाक में बुधवार की शाम आकाश नाम के युवक को दौड़ाकर चाकू से गोदकर हत्या के करने मामले में क्राइम ब्रांच ने एक नाबालिग समेत दो आरोपितों को पकड़ा है। वहीं, बाहरी जिला पुलिस ने भी तीन आरोपितों को दबोचा है, जिनमें दो नाबालिग हैं। यह हत्या रंजिश में की गई है। सभी पांचों बदमाश चाकू लिए हुए थे। बदमाशों ने करीब आधा किलोमीटर पीछा करते हुए चाकुओं से 15 वारकर बेरहमी से युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू भी बरामद किया है।
आरोपितों का काॅमन दोस्त
डीसीपी क्राइम ब्रांच पंकज कुमार के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश का नाम मोहित उर्फ नोदी है। वह मंगोलपुरी का रहने वाला है और डीयू का छात्र है। 21 जनवरी की शाम मोहित ने चार साथियों (अधिकतर नाबालिग) के साथ मिलकर रंजिश में डीडीए पार्क, एक ब्लाक में आकाश उर्फ़ अक्कू की हत्या कर दी थी। आकाश ने सितंबर में मंगोलपुरी में रहने वाले सलमान नाम के युवक के घर में आग लगा दी थी। वह आरोपितों का काॅमन दोस्त है।
जान बचाने के लिए वह इधर-उधर भागा
पुलिस का कहना है कि आकाश हत्या में अपराधियों को धमकाता भी था, जिससे उन लोगों ने आकाश की हत्या की साजिश रच बुधवार को पहले डी ब्लाक, मंगोलपुरी में इकट्ठा होकर शराब पी। उसके बाद बदला लेने के लिए सभी आकाश को मारने के लिए निकल पड़े थे। आकाश अपने पिता रामेश्वर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंगोलपुरी के आई ब्लाॅक में रहता था और पिता के साथ उसी इलाके में रेहड़ी लगाता था। एन ब्लाॅक में बदमाशों ने जैसे ही आकाश को पकड़ने की कोशिश की, वह भागने लगा था। जान बचाने के लिए वह इधर-उधर भागता रहा। इस दौरान एक घर का दरवाजा खुला देखकर वह उस घर में घुसकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया।
चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया
बदमाशों ने दरवाजे के पास ही दौड़कर उसे पकड़ लिया। सभी ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। आकाश की बचाओ-बचाओ की पुकार सुनकर अपने-अपने घरों से बाहर आए लोग भी तमाशबीन बने रहे। बुरी तरह से लहूलुहान करने के बाद सभी मौके से भाग गए थे। सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आकाश की मौत हो चुकी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच में बदमाशों का पता लगा, उन्हें पकड़ने में जुट गई थी। सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर एसीपी अशोक शर्मा और इंस्पेक्टर पुखराज सिंह की टीम ने बृहस्पतिवार को दो आरोपित को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के मंगोलपुरी में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, तमाशबीन बने रहे लोग; CCTV में कैद हुई वारदात
Pages:
[1]