बिजनौर में वन विभाग ने बर्बाद किया खेल मैदान, युवाओं ने किया हंगामा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Bijnor-News-1769111299591_m.webpबिजनौर के ग्राम निजामतपुर में वन विभाग की कार्यवाही के दौरान मौजूद क्षेत्र के युवक
जागरण संवाददाता, बिजनौर। दारानगर गंज क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने ग्राम निजामतपुरा के गंगा खादर क्षेत्र में खेल मैदान बनाया था। वन विभाग ने इस भूमि को अपना बताते हुए रनिंग ट्रैक को जेसीबी से खोद दिया। मौके पर पहुंचे युवाओं ने खूब हंगामा किया।
इसका वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। बाद में बड़ी संख्या में युवा कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम जसजीत कौर से खेल मैदान को बचाने की गुहार लगाई। युवाओं का आरोप था कि वन विभाग उक्त खेल मैदान को ध्वस्त कर रहा है, जबकि क्षेत्र के कई गांव के सैकड़ों युवक इस मैदान में व्यायाम के साथ ही सेना व पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी करते हैं।
गुरुवार सुबह 11 बजे दारानगर गंज क्षेत्र निवासी शुभम, विकास कुमार, अर्जुन सिंह, रोहित देवल समेत छह गांवों के सैकड़ों युवक कलक्ट्रेट पहुंचे। युवाओं ने बताया कि उन्होंने ग्राम निजामतपुरा में गंगा किनारे खाली पड़ी भूमि पर खेल का मैदान बनाया है।
युवकों ने आरोप लगाया कि वन विभाग की टीम ने आज सुबह मैदान की जेसीबी से खोदाई कर दी। साथ ही युवाओं को मैदान में जाने से रोक दिया। युवाओं ने विरोध जताया तो वन विभाग की टीम ने उन्हें धमकी भी दी। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
मौके पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। युवाओं ने डीएम जसजीत कौर से खेल मैदान को सुरक्षित रखने और वन विभाग की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। इसके बाद युवा एसपी कार्यालय भी पहुंचे और यहां भी खेल मैदान बचाने की गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र दिया।
उधर, वन दारोगा सौरभ सिंह कहना है कि केंद्र सरकार की योजना के तहत इस स्थान पर पार्क बनाया जाना है। इसलिए इस भूमि को चिह्नित कर फेंसिंग कराई गई है।
Pages:
[1]