मुस्लिम युवकों ने हिंदू छात्रा को जबरन खींचकर गाड़ी में डालने का किया प्रयास, स्थानीय लोगों ने बचाया
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Vikasnagar-Crime-News-1769106657892_m.webpहरबर्टपुर में छात्रा को जबरन गाड़ी में खींचने के प्रयास के बाद भागे आरोपितों के पीछे दौड़ती भीड़। नागरिक
जागरण संवाददाता, विकासनगर। हरबर्टपुर में तीन मुस्लिम युवकों ने स्कूल से घर जा रही एक हिंदू छात्रा को जबरन खींचकर गाड़ी में डालने का प्रयास किया। हिंदू संगठनों व स्थानीय लोगों ने समय रहते थार सवार युवकों से छात्रा को बचा लिया।
भीड़ के आने पर आरोपित भागने लगे, जिन्हें करीब एक किमी पीछा करने पर पकड़ लिया गया। लोगों ने तीनों आरोपितों को पुलिस को सौंप दिया। छात्रा की मां की ओर से तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
गुरुवार को हरबर्टपुर में करीब दो बजे एक निजी स्कूल की छात्रा अपने घर जा रही थी। जैसे ही वह पांवटा रोड पर एक ढाबे के पास पहुंची तो रास्ते में बिना नंबर की थार में सवार तीन मुस्लिम युवकों ने छात्रा के साथ पहले छेड़छाड़ की और फिर उसे खींचकर गाड़ी में डालने का प्रयास किया।
इसी बीच ढाबा संचालक व स्थानीय लोगों ने हिंदू संगठनों को जानकारी दी और खुद ही युवकों को घेर कर छात्रा को बचा लिया। भीड़ से घिरा देख तीनों युवक गाड़ी छोड़कर भागने लगे। करीब एक किमी आगे जाकर तीनों युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा।
छात्रा की मां ने तहरीर में कहा कि स्कूल से आते समय उनकी पुत्री समेत अन्य छात्राओं के साथ कुछ युवक आए दिन छेड़छाड़ करते हैं। जिन्होंने गुरुवार को उनकी पुत्री को जबरन गाड़ी में खींचकर ले जाने की कोशिश की।
स्थानीय लोग आगे न आते तो आरोपित उनकी लड़की को अपने साथ ले जाते। कोतवाल के अनुसार स्थानीय लोगों ने इस मामले में तीन आरोपितों जावेद, सोहिल, परवेज निवासीगण ढकरानी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है।
पीड़िता की मां की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। घटना में प्रयुक्त वाहन थार को कब्जे में लेकर अभियोग में सीज किया गया।
Pages:
[1]