deltin55 Publish time Yesterday 23:50

OMG! अमेरिका में Parle-G के दाम सुनकर लोग बोले– ये तो ‘जी’ ही निकाल देगा, सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा गदर



Indian Food Products Parle G Costs: भारतीय लोग जहां भी जाते हैं, अपने खाने-पीने की चीजों को वहां तक पहुंचा ही देते हैं. यही वजह है कि विदेशों में बसे भारतीयों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़े सुपरमार्केट भी भारतीय सामान स्टॉक करने लगे हैं. हाल ही में अमेरिका के डलास स्थित वॉलमार्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में एक भारतीय प्रवासी ने वहां बिक रहे भारतीय प्रोडक्ट्स और उनकी कीमतें दिखाई हैं, जिन्हें देखकर कई यूजर्स हैरान रह गए.









इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो को रजत नाम के एक भारतीय प्रवासी ने शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने वॉलमार्ट की शेल्फ पर रखे भारतीय सामान को दिखाया. इसमें रॉयल ब्रांड की मसूर और मूंग दाल, हल्दीराम का खट्टा-मीठा नमकीन व आलू भुजिया, पारले-जी और हाइड ऐंड सीक बिस्किट्स, गुड डे, बिरयानी मसाला, तंदूरी मसाला और बटर चिकन सॉस जैसी चीजें शामिल थीं.









वीडियो में रजत ने बताया कि मसूर और मूंग दाल की कीमत लगभग 4 डॉलर (करीब 330 रुपये) है. हल्दीराम का खट्टा मीठा नमकीन और आलू भुजिया भी 4 डॉलर में मिल रहा है. पारले का हाइड ऐंड सीक बिस्किट करीब 4.5 डॉलर यानी लगभग 370 रुपये में बिक रहा है. भारत में जो सामान कुछ ही रुपये में मिलता है, विदेश में उसकी कीमत कई गुना ज्यादा है.





पढ़ें: सोना ही सोना! दुनिया का सबसे बड़ा खजाना ‘गोल्ड’ किसके पास, जानें भारत इस लिस्ट में कहां है





https://www.deltin51.com/url/picture/slot0338.jpg





इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “हम इंडिया में ही अच्छे हैं. यहां प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा महंगे हैं.” दूसरे ने कमेंट किया, “4 डॉलर का हाइड ऐंड सीक बिस्किट? मतलब 320 रुपये. इंडिया में तो ये सिर्फ 20 रुपये का है. आधा किलो दाल लगभग 400 रुपये? बहुत महंगा.” वहीं, एक अन्य ने कनाडा से तुलना करते हुए लिखा कि यहां तो कनाडा के मुकाबले भी ज्यादा महंगा लग रहा है. कुछ यूजर्स ने लोकेशन भी पूछी “ये वॉलमार्ट डलास के किस लोकेशन पर है?”





ये भी पढ़ें: भारत में नहीं दुनिया की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा, यहां है विराजमान; चार हाथों वाली मूर्ति की ऊंचाई जानकर रह जाएंगे दंग













Pages: [1]
View full version: OMG! अमेरिका में Parle-G के दाम सुनकर लोग बोले– ये तो ‘जी’ ही निकाल देगा, सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा गदर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com